UP News: मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के काफिले पर हमले के मामले में 13 साल जेल में बंद रहे माफिया बृजेश सिंह (Brijesh Singh) अब बाहर आ चुके हैं. उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) से जमानत मिली है. उनके बाहर आने के बाद अब इस पर यूपी में राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की भी प्रतिक्रिया आ गई है. उन्होंने बीजेपी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 


बृजेश सिंह के बाहर आने पर अखिलेश यादव ने कहा, "मुझे याद आ रहा है कि वाराणसी के लोग बताते थे, सरकार के लोग उनके साथ वाराणसी जेल में तीन-तीन घंटे बैठते थे. उनका बाहर आना तो स्वाभाविक है. ये कोर्ट का फैसला है और कोर्ट का फैसला तो सबको मानना ही पड़ेगा." ये सपा प्रमुख का ये बयान शुक्रवार को लखनऊ में मीडिया से बातचीत के दौरान आया है. 


UP Politics: ओम प्रकाश राजभर के बेटे का बड़ा बयान, कहा- हमारे कर्जदार हैं बृजेश सिंह, बताई वजह


पूर्वांचल में चर्चा
पूर्वांचल में बृजेश सिंह का जेल से बाहर आना चर्चा का विषय बना हुआ है. खास तौर पर मऊ में इसे लेकर खासी हलचल दिख रही है. वहीं कांग्रेस नेता ने बृजेश सिंह पर अपने बयान में कहा, "उनपर लगभग 57 मुकदमें दर्ज हैं. उनके और मुख्तार अंसारी के बीच पहले कई बार गैंगवार हो चुका है. ऐसे लोग अगर जेल के बाहर आते हैं तो एक बार फिर से राज्य में माफियाओं का बोलबाला होगा." इस मामले में सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर का भी बयान आया है.


बता दें कि बृजेश सिंह 2009 से जेल में बंद थे. उनके खिलाफ मुख्तार अंसारी के काफिले पर हमले का मामला दर्ज था. ये उसरी चट्‌टी हत्याकांड के मामले में वाराणसी जेल में बंद थे. बीते गुरुवार को उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा किया गया है. 


ये भी पढ़ें-


Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी पर ईडी कसेगी शिकंजा, एलडीए से मांगा संपत्तियों का ब्यौरा, खंगाली जा रही डिटेल्स