UP Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मैनपुरी के कुरावली में चुनावी सभा करते हुए सपा प्रत्याशी और अपनी पत्नी डिंपल यादव के लिए वोट मांगे. इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने किसानों के लिए बड़ा वादा भी किया. मैनपुरी में चुनावी सभा में अखिलेश यादव ने कहा- "बड़े-बड़े उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ कर्ज माफ कर दिया, इन्होंने नियम ये नहीं बनाया कि किसानों का कर्ज माफ हो जाए. हम अपने किसान भाइयों को भरोसा दिला के जा रहे हैं दिल्ली में समाजवादी पार्टी और INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी तो किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा."


अखिलेश यादव ने कहा "4 जून को समाजवादियों की सरकार बनेगी, पहले दिन पक्की नौकरी, पक्की भर्ती की जाएगी. आरक्षण के हिसाब से सबको हक दिलाने का काम किया जाएगा. दिल्ली में समाजवादी पार्टी और INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी तो किसानों को एमएसपी की कानूनी गांरटी दी जाएगी." अखिलेश ने कहा "बीजेपी वालों के भाषण सुने होंगे वो बातें किस दिशा में जा रही है? जिनसे आम जनता का कोई लाभ नहीं हो रहा है ना उनके मुद्दे की बात है."






पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा-"ये 2024 के लोकसभा का चुनाव ना केवल हमारा आपका चुनाव है बल्कि आने वाली पीढ़ियों का चुनाव है. जिस तरीके से कभी समुद्र मंथन हुआ था उसी तरीके से ये चुनाव संविधान मंथन का चुनाव है."


वहीं मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने कहा "मुझे पूरा विश्वास है आने वाला चुनाव बदलाव का चुनाव है. बदलाव के साथ साथ परिवर्तन का चुनाव है और देश का भविष्य और युवाओं का भविष्य इसी पर निर्भर है. आज देश के जो हालात हैं हम सभी जानते हैं चाहे हमारा युवा वर्ग हो, महिलाएं हो, किसान हो सभी लोग अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं."


UP Lok Sabha Election 2024: 'सुब्रत पाठक पर झूठे मुकदमे दर्ज होते थे', सपा पर भड़के सीएम योगी आदित्यनाथ