UP News: पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ईडी और सीबीआई की कार्यवाही का समर्थन किया है. दिल्ली से लखनऊ जाते हुए रास्ते में रामपुर स्थित आवास पर उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. ईडी और सीबीआई की कार्यवाही पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सीबीआई सरकारों का तोता मैना हुआ करती थी, आज कानून का गहना है. करप्शन के क्रांतिकारी सवालों के घेरे में फंसे हुए हैं. ईडी और सीबीआई की कार्यवाही से किसी को भी ना डरने की जरूरत है ना डराने की जरूरत है. सभी के संवैधानिक अधिकार सुरक्षित हैं. उसको कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा सकता है.


'देश का सौहार्द बिगाड़नेवाले संगठनों पर कार्यवाही आगे भी की जाएगी'


कुछ संगठन धर्म को सुरक्षा कवच बना कर देश का सौहार्द और ताने-बाने को राजनैतिक स्वार्थ के लिए छिन्न-भिन्न करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे संगठनों के खिलाफ कार्यवाही शुरू हुई है और आगे भी की जाएगी. समझना चाहिए कि धर्म को सुरक्षा कवच बनाकर आतंकी और हिंसक गतिविधियां करनेवाले ना मुल्क के हितैषी हैं और ना मजहब के हितैषी हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए और समाज को भी एकजुट होकर ऐसे लोगों को अलग थलग कर देना चाहिए.


Prayagraj News: अस्पताल में नमाज पढ़ने पर नहीं हुई FIR, पुलिस ने खारिज किया ओवैसी का दावा


मुख्तार अब्बास नकवी बोले वक्फ बोर्ड माफियाओं के चुंगल में फंसा था


मदरसा सर्वे पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सियासी सवाल और सांप्रदायिक सवाल करनेवाले खुद मदरसों की वक्फ संपत्ति को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहे हैं. मदरसों की समस्याओं की जानकारी सबको होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड माफियाओं के चुंगल में फंसा था. मदरसा सर्वे का काम वक्फ बोर्ड को करना चाहिए था. नकवी ने पूछा कि अगर सर्वे हो रहा है तो इसमें किसी को आपत्ति क्या हो सकती है. सर्वे से पता चल जाएगा कि मदरसा कौन चला रहा है, मदरसे में कितने बच्चे पढ़ रहे हैं, मदरसों की समस्या क्या है और क्या वक्फ की संपत्ति पर क्या हो रहा है. 


UP News: अपने सिंबल पर नगर निकाय चुनाव लड़ेगी अपना दल कमेरावादी, फैसले के पीछे यह है वजह