Lok Sabha Election 2024: रायबरेली में बीजेपी नेताओं की नाराजगी पार्टी उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह के लिए मुसीबत बनी हुई है. पहले यहां सपा विधायक मनोज पांडेय की खामोशी चर्चा का विषय थी. लेकिन अब बीजेपी विधायक अदिति सिंह का सोशल मीडिया पर पोस्ट चर्चा का विषय बना हुआ है. लेकिन उनके पोस्ट पर बीजेपी उम्मीदवार के बेटे ने पलटवार किया है.


विधायक अदिति सिंह के सोशल मीडिया पोस्ट पर पलटवार करते हुए बीजेपी उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह के बेटे ठाकुर पीयूष प्रताप सिंह ने एक फेसबुक पोस्ट किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'रामकाज में उसूलों को न्योता नहीं. इज्जत भी मिलेगी तरीफे भी मिलेंगी. मेहनत करके तो देखो आपको कामयाबी भी मिलेगी. सीता राम!' 


दरअसल, दिनेश प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने की वजह से कई बीजेपी नेता नाराज बताए जा रहे हैं. सूत्रों की मानें तो बीजेपी के स्थानीय संगठन को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को दी गई थी. बीते दिनों में वह तीन से चार बार रायबरेली जा चुके हैं लेकिन अभी भी बीजेपी नेताओं के बीच की कलह दूर होते नजर नहीं आ रही है.


Lok Sabha Election 2024: पाकिस्तान का मुद्दा उठाए जाने पर भड़की भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर, कहा- 'गोबरभक्त...'


अदिति सिंह का पोस्ट
इसी क्रम में बीजेपी विधायक अदिति सिंह का एक सोशल मीडिया पर पोस्ट चर्चा का विषय बना हुआ है. बीते दिनों से अदिति सिंह नाराज बताई जा रही हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा- 'राम काज में उसूलों को न्योता नहीं', अदिति सिंह ने बीजेपी के कार्यक्रमों से भी दूरी बनाई हुई है. वह बीजेपी के किसी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले रही हैं.


बता दें कि रायबरेली सीट पर इस बार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं. उनके खिलाफ बीजेपी ने दिनेश प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है. बीते चुनाव में भी वह सोनिया गांधी खिलाफ चुनाव हार गए थे. हालांकि अब सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा पहुंच चुकी हैं और अब राहुल गांधी इस सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं.