Lok Sabha Election 2024: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने अपने भतीजे आकाश आनंद को दोनों महत्वपूर्ण पदों से बीते सात मई को हटा दिया था. आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर और बसपा प्रमुख मायावती की उत्तराधिकारी घोषित किया गया था. इसकी जानकारी मायावती ने सोशल मीडिया पर दी थी. लेकिन अब उनके इस फैसले का विरोध तेज हो गया है.


आकाश आनंद को पद से हटाए जाने के बाद बीएसपी पदाधिकारियों के इस्तीफे की झड़ी लगी हुई है. अमेठी से बीएसपी नेता राम लखन शुक्ला और राजीव शुक्ला सहित कई नेताओं ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है. नेताओं ने बीएसपी में निष्ठावान कार्यकर्ताओं पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया है. ये सभी नेता आकाश आनंद के पक्ष में नजर आ रहे हैं. 


Watch: सीएम योगी की जनसभा में खतरनाक स्टंट का Video वायरल, देखे यहां


बीएसपी सुप्रीमो ने कही थी ये बात
दरअसल, मायावती ने बीते मंगलवार को सोशल मीडिया मंच पर लिखा, "विदित हो कि बीएसपी एक पार्टी के साथ ही बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान तथा सामाजिक परिवर्तन का भी मूवमेन्ट है, जिसके लिए मान्य. श्री कांशीराम जी व मैंने खुद भी अपनी पूरी ज़िन्दगी समर्पित की है और इसे गति देने के लिए नई पीढ़ी को भी तैयार किया जा रहा है."


उन्होंने आगे लिखा, "इसी क्रम में पार्टी में, अन्य लोगों को आगे बढ़ाने के साथ ही मैंने श्री आकाश आनंद को नेशनल कोओर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, किन्तु पार्टी व मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है."


मायावती लिखती हैं कि इनके पिता आनंद कुमार पार्टी व मूवमेन्ट में अपनी जिम्मेदारी पहले की तरह ही निभाते रहेंगे. अतः बीएसपी का नेतृत्व पार्टी व मूवमेन्ट के हित में एवं बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर के कारवां को आगे बढ़ाने में हर प्रकार का त्याग व कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटने वाला है.