Ajay Rai Meeting Azam khan: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता आजम खान (Azam Khan) को लेकर इन दिनों प्रदेश की सियासत जबरदस्त तरीके से गरमाई हुई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) आज आजम खान से मिलने के लिए सीतापुर जेल (Sitapur Jail) जा रहे हैं. कांग्रेस (Congress) की इस कोशिश को मुस्लिम वोटरों को साधने के तौर पर देखा जा रहा है, जिससे सपा बुरी तरह तिलमिलाई हुई है. अजय राय के आजम खान से मुलाकात पर सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. 


सपा प्रवक्ता ने आजम खान से अजय राय की मुलाकात को लेकर कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक ही हैं. सपा आजम खान की लड़ाई को पूरी मजबूती के साथ लड़ रही है. अजय राय अगर आजम खान से मिलने जाते भी हैं तो इससे कोई फायदा होने वाला नहीं है. 


आजम खान को लेकर सियासत तेज
सपा नेता फखरुल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो कांग्रेस है, वही बीजेपी है और जो बीजेपी है वहीं कांग्रेस है. अजय राय बीजेपी की और से प्रतिनियुक्ति के तौर पर कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष बने हैं और उनकी भाषा वहीं है जो बीजेपी की भाषा है. माननीय आजम खान की लड़ाई सपा पूरी मजबूती के साथ लड़ रही है. 


सपा नेता ने आगे कहा कि आज देश और प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. उसके लिए कोई जिम्मेदार है तो वो हैं कांग्रेस की पहले की सरकारों की जनविरोधी नीतिया, जिसकी वजह से आज बीजेपी की सरकार है. बीजेपी और कांग्रेस की सरकारों में जो अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हुए वो किसी से छुपे नहीं हैं. बीजेपी और कांग्रेस के जो पाप हैं वो अजय राय के आजम खान से मिलने से धुलने वाले नहीं है.  


अखिलेश यादव ने भी साधा निशाना
सपा और कांग्रेस में इससे पहले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीट नहीं मिलने पर भी तीखी बयानबाजी देखने को मिली थी. ये विवाद जैसे-तैसे नरम पड़ा ही था कि अब आजम खान को लेकर दोनों पार्टियां आमने सामने आ गई है. इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी कहा था कि आजम खान से मिलने सबको जाना चाहिए लेकिन कांग्रेस के नेता उस समय कहां थे जब उन्हें फंसाया जा रहा था, तब तो कांग्रेस के नेता भी उन्हें फंसाने में लगे हुए थे.


Azam Khan: जेल में आजम खान भूल रहे दवाई लेना, खल रही परिवार की कमी