UP Air Pollution: यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में सर्द मौसम की दस्तक के साथ ही हवा में प्रदूषण एक बड़ी समस्या बन गया है. खासतौर से दिल्ली सटे यूपी के जनपदों में हवा खराब हो रही है. हालांकि दो दिनों से चल रही हल्की हवा की वजह से प्रदूषण में थोड़ी कमी जरूर आई है, लेकिन हवा अब भी खराब स्थिति में बनी हुई है. वहीं गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी इलाके की हवा तो सबसे ज्यादा प्रदूषित बनी हुई है. नोएडा (Noida), ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में थोड़ी राहत तो है लेकिन हवा अब भी सांस लेने के लायक नहीं है. 


नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक गाजियाबाद के लोनी इलाके में हवा की क्वालिटी सबसे ज्यादा खराब बनी हुई है, यहां पर एक्यूआई लेवल 335 तक दर्ज किया गया है जो बहुत खराब हवा की गुणवत्ता को दर्शाता है. वहीं बात नोएडा की बात करें तो यहां सेक्टर 62 में एक्यूआई लेवल 242 पर हैं. ये हवा भी ज्यादा साफ की श्रेणी में नहीं आती है और ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 3 की एक्यूआई लेवल 300 दर्ज किया गया जो खराब हवा की श्रेणी में आता है. 


दिल्ली से सटे जनपदों का हाल
ये तो दिल्ली से सटे जनपदों का हाल है. अब यहां से थोड़ी दूरी पर स्थित मेरठ की बात करें तो यहां पर एक्यूआई लेवल 158 दर्ज किया गया है और हवा की गुणवत्ता मॉडरेट यानी मध्यम स्थिति में है. बागपत में एक्यूआई लेवल 158 यानी हवा की गुणवत्ता मॉडरेट है. ताज नगरी आगरा में संजय पेलेस के पास एक्यूआई 163 और हवा की गुणवत्ता मॉडरेट दर्ज की गई. 


राजधानी लखनऊ की हवा कैसी है
राजधानी लखनऊ की बात करें तो लखनऊ में भी सुबह और शाम के समय हल्का सर्द मौसम देखा जा रहा है, जिसके चलते यहां की हवा भी प्रदूषित हो रही है. लखनऊ में एक्यूआई लेवल 122 मॉडरेट दर्ज किया गया है, कानपुर का एक्यूआई लेवल 107 रहा तो वहीं वाराणसी में एक्यूआई लेवल 52 दर्ज किया गया जो संतोषजनक केटेगरी में आता है. 


बता दें कि हवा में 0-50 तक एक्यूआई को अच्छी स्थिति माना जाता है. 51-100 तक एक्यूआई संतोषजनक, 101-200 तक का एक्यूआई मॉडरेट, 201-300 तक का एक्यूआई खराब, 301-400 तक का एक्यूआई बेहद खराब और 401-500 तक का एक्यूआई गंभीर श्रेणी में माना जाता है. 


ये भी पढ़ें:


UP Politics: आजम खान से अजय राय की मुलाकात से पहले सियासत तेज, अखिलेश ने कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप