Azam Khan News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सीतापुर (Sitapur) की जेल में सजा काट रहे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री आजम खान (Azam Khan) अकेलेपन का शिकार हो रहे हैं. उनको अपने परिवार की कमी खल रही है. परिवार की याद में वे इतने खोये हुए रहते हैं कि अपनी सेहत का ध्यान तक नहीं रख पाते और अपनी दवाएं तक लेना भूल जाते हैं. बुधवार को बड़े बेटे अदीव खान, पूर्व विधायक अनूप गुप्ता व जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह मिलने जेल पहुंचे. इस दौरान उनका दर्द झलक पड़ा. 


दवा लेना भूल जाते हैं आजम 
सीतापुर जेल में बंद आजम खान परिवार की याद में वे अपनी सेहत का ध्यान भी नहीं रख रहें और अपनी दवाएं तक लेना भूल जाते हैं. पिछली बार उनके अलावा उनकी पत्नी तंजीम और बेटा अब्दुल्ला भी इसी जेल में थे. अब्दुल्ला उनको समय पर दवा देने का ध्यान रखते थे. इस बार अब्दुल्ला को हरदोई जेल में शिफ्ट किया गया है. बेटे व सपा नेताओं से करीब आधे घंटे की मुलाकात के दौरान पूर्व मंत्री ज्यादातर समय बेटे से बातचीत करते रहे. उन्होंने घर-परिवार और राजनीतिक हालात पर भी चर्चा की. अदीब ने उन्हें कपड़े और उनकी पसंदीदा पुस्तकें दी.


बेटे ने पर्ची लगाकर की मुलाकात 
अदीव खान, जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक अनूप गुप्ता ने मुलाकात के लिए पर्ची लगाई थी. औपचारिकताएं पूरी करते हुए हाथ पर मुलाकात की मुहर लगाई गई. इसके बाद उन्हें जेल में प्रवेश की अनुमति दी गई. तीनों लोग आजम खान के साथ करीब आधे घंटे रहे. आजम खान 22 अक्टूबर को रामपुर से सीतापुर जेल में भेजे गए थे. तब से उनसे कोई मिलने नहीं पहुंचा था.


आजम से जेल में मिलने जाएंगे अजय राय 
उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय आज सीतापुर जेल पहुंचकर आजम खान से मुलाकात करेंगे. हालांकि इसको लेकर सियासी अटकलें भी तेज हो चुकी हैं. इसी बीच अजय राय ने बातचीत के दौरान कहा कि हम बीजेपी की दमनकारी नीतियों का विरोध करते आए हैं और प्रताड़ित किए जा रहे नेताओं के समर्थन में खड़े रहेंगे. 


फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में काट रहे सजा 
एमपी-एमएलए अदालत के मजिस्ट्रेट शोभित बंसल ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को सात साल की सजा सुनाई थी. तीनों को अब्दुल्ला आजम के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में दोषी ठहराया गया था.


ये भी पढ़ें: Atiq Ahmed: अतीक अहमद के भांजे जका को कोर्ट से नहीं मिली राहत, जमानत याचिका हुई खारिज