ये तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं, कि सलमान खान 'दबंग 3' के बाद प्रभु देवा की अगली फिल्म में काम करने वाले हैं। इसी के साथ भाईजान के फैंस को ये जानकर बेहद खुश हो रहे हैं कि, दबंग खान अगले साल भी ईद के मौके पर अपने फैंस से ईदी लेने जरूर आएंगे। अगले साल ईद पर रिलीज होने वाली इस फिल्म को प्रभु देवा डायरेक्ट करने वाले हैं।
यह भी पढ़ेंः
'Kapil Sharma Show' में फिर हुई इस पुराने सदस्य की वापसीसलमान ने हाल ही में एक इंटरवियू में अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में बात की जिसमें उन्होंने बताया कि वो प्रभुदेवा की अगली फिल्म में काम कर रहे हैं, लेकिन फिल्म का नाम 'राधे' नहीं होगा। साथ ही इस फिल्म में एक बार फिर सलमान पुलिस वाले का किरदार निभाएंगे।
ये बात हम सभी जानते हैं कि सलमान खान और कैटरीना कैफ की ब्लॉक बस्टर फिल्म 'भारत' में कैटरीना से पहले प्रियंका चोपड़ा को साइन किया गया था, लेकिन ऐन टाइम पर प्रियंका ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। जिसके बाद सलमान, प्रियंका से नाराज हो गए थे, लेकिन अब लगता है कि, जैसे सलमान ने प्रियंका को अब तक माफ नहीं किया है, शायद इसी वजह से वो प्रियंका के साथ प्रभु देवा की फिल्म में काम नहीं करना चाहते।
यह भी पढ़ेंः
एक और खिताब किया अपने नाम, बिजनैस ऑफ फैशन 500 में दीपिका का नाम