नई दिल्ली, प्रीति अत्री। बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने करियर की ऊचाइयों पर हैं। इस समय दीपिका के पास एक के बाद एक कई बड़ी फिल्में हैं, इतना ही नहीं अब दीपिका के नाम एक और उपल्बधि आ चुकी है, और वो ये है कि, दीपिका इंडिया की पहली ऐसी एक्ट्रेस है जिन्हें 'Business of Fashion' की लिस्ट में जगह मिली है। आपको बता दे कि इस लिस्ट में उन लोगों का नाम शामिल किया जाता है, जो फैशन इंडस्ट्री में रहकर इस इंटस्ट्री के लिए कुछ अलग करते हैं।
यह भी पढ़ेंः
सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, शाहरुख का ये 30 साल पुराना वीडियो, आप भी देखें
वही बात करे दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की तो इन दिनों दीपिका अपनी आने वाली फिल्म '83' और 'छपाक' में काफी बिजी हैं। फिल्म 'छपाक' में दीपिका एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल किरदार निभा रही हैं। वही फिल्म '83' में दीपिका अपने पति रणवीर सिंह के साथ उनकी ऑनस्क्रीन वाइफ का किरदार भी निभाती दिखेंगी, इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव और दीपिका कपिल देव की पत्नी रूमी देवी का किरदार निभाते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ेंः
'War' के रिलीज होते ही टाइगर-ऋतिक के फैंस को मिला ये बड़ा सरप्राइज