UP Assembly Election 2022: चाचा शिवपाल यादव और भतीजे अखिलेश यादव के बीच हुई मुलाकात के बाद सैफई में खुशी का माहौल है. मुलायम सिंह यादव के छोटे और शिवपाल सिंह यादव के बड़े भाई अभय राम यादव ने एबीपी गंगा से खास बात करते हुए कहा कि पूरे सैफई में खुशी का माहौल है. मैंने एक कराने के लिए बहुत प्रयास किए और दोनों से बात करता रहा. सैफई प्रधान और गांव के लोगों ने कहा कि दोनों के एक होने से ही सपा की सरकार बनेगी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे.


कहा एक हो जाओ वर्ना बर्बाद हो जाओगे- अभय
गांव के प्रधान और गांव के लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई. इस मौके पर अभय राम यादव ने एबीपी गंगा से एक्सक्लूसिव बात करते हुए कहा कि हमने दोनों लोगों से बात करने के लिए बराबर बात की और कहा कि एक हो जाओ वरना घर फूटकर बर्बाद हो जाओगे. उन्होंने कहा कि अब एक हो गए हैं तो सरकार भी बनेगी और अखिलेश मुख्यमंत्री भी बनेंगे.


अभय राम यादव के बारे में
अभय राम सिंह यादव, मुलायम सिंह यादव से उम्र में 3 साल छोटे हैं. 80 साल की उम्र हो जाने के बाद भी आज भी परिवार के लिए खेती-बाड़ी की जिम्मेदारी पूरी तरह से अभय राम सिंह ही देखते हैं. जहां एक तरफ सपा परिवार पर परिवारवाद का आरोप लगता है लेकिन अभय राम सिंह यादव ने राजनीति में जाने की कभी कोशिश नहीं की.




अभय राम सिंह यादव एक आम इंसान और किसान के तौर पर आज भी खेती-बाड़ी देखते हैं. खुशी के इस मौके पर अभय राम सिंह यादव से मिलने पहुंचे सैफई ग्राम प्रधान रामफल वाल्मीकि और गांववासियों ने उम्मीद जताई कि चाचा भतीजे के एक हो जाने से सरकार बनाने में आसानी होगी.


ये भी पढ़ें:


Year Ender 2021: लॉकडाउन खुलते ही शराब खरीदने पहुंची आंटी, फिर कहा- दवा से नहीं, पैग से असर होगा, खूब Viral हुआ था वीडियो


Basti News: प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा प्रेमी, परिजनों ने जमकर पीटा, फिर हुआ ये हैरान करने वाला वाकया