Delhi News : जैसा कि साल खत्म होने जा रहा है, इस साल ने जहाँ हमें रुलाया वही कुछ चीज़ें ऐसी भी थी जो हमारी ख़ुशी का जरिया बनीं. इस बीच दिल्ली की मौसी का एक वीडियो इंटरनेट पर बहुत वायरल हुई. जिसने लोगों को हँसने  का एक नया बहाना दिया. आइये आपको बताते हैं-


वीडियो जमकर हुआ वायरल 


सीएम अरविंद केजरीवाल ने अप्रैल 2021 में दिल्ली में एक सप्ताह के तालाबंदी की घोषणा की तो शराब का स्टॉक करने के लिए दिल्ली के कई इलाकों में सैकड़ों शराब की दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी. ऐसे में अलग-अलग शराब के ठेकों पर बहुत भीड़ देखने को मिल रही थी, शराब खरीदने के लिए कतार में लगने वालों में एक बुजुर्ग महिला भी थी, जिसने सरकार से तालाबंदी के दौरान शराब की दुकानों को खुला रखने का आग्रह किया और अपने शानदार जवाब से इंटरनेट भी जीत लिया.



वीडियो में नज़र आ रहा है कि कैसे एक बुज़ुर्ग महिला शराब ठेके की कतार में खड़े होकर शराब खरीद रही हैं. सवाल पूछे जाने पर महिला कहती है  कि- कोई भी टीका कभी भी शराब की बराबरी नहीं कर सकता क्योंकि केवल शराब ही असली दवा है.


बुजुर्ग महिला के साहसिक और बिंदास रवैये ने कई लोगों को खुश किया, जबकि अन्य ने उनके मजाकिया जवाब पर मीम्स और चुटकुले बनाए.


यह भी पढ़ें


Sapna Chaudhary: जानिए एक परफॉर्मेंस की कितनी फीस लेती हैं सपना चौधरी, करोड़ों की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं, लग्जरी गाड़ियों में करती हैं सफर


Tejashwi Yadav Wedding: किन्नरों ने घर पहुंचकर दिया Tejashwi Yadav और Rachel को आशीर्वाद, गिफ्ट पाकर हुए गदगद, देखिए खास तस्वीरें