Attack on Bajrang Dal Leader: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बजरंग दल के महानगर सह मंत्री अभिषेक पंडित पर जानलेवा हमला हुआ है. आरोप है कि सलमान और शाहनवाज नाम के दो युवकों ने उन्हें गोली मारी है. जो अभिषेक के बाएं हाथ में जाकर लगी, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए. आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. 


सहारनपुर के गागा लेडी क्षेत्र के कैलाशपुर स्थित शत्रुघ्न कॉलोनी में बजरंग दल के महानगर सह मंत्री अभिषेक पंडित पर शुक्रवार की देर शाम घर के सामने दो मुस्लिम युवकों ने गोली चला दी. गोली चलने के बाद परिजन आनन-फानन में अभिषेक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी हरकत में आ गए और तत्काल मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्दीश शुरू कर दी है. पुलिस हर एंगल से इसकी जांच कर रही है. 


बजंरग दल के कार्यकर्ता को मारी गोली


एसएसपी सहारनपुर विपिन टाडा भी जानकारी मिलने पर अभिषेक पंडित से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे और उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली. अभिषेक की हालत को देखते हुए उन्हें सहारनपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल मेडीग्राम में भर्ती कराया है. घटना की जानकारी होने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता भी भारी तादाद में अस्पताल पहुंचे, इसके बाद अस्पताल में पुलिस को तैनात भी करना पड़ा.


दो मुस्लिम युवकों पर गोली मारने का आरोप


बजरंग दल के महानगर अध्यक्ष सागर भारद्वाज का कहना है कि अभिषेक पर दो मुस्लिम युवकों ने चाकू और गोली से हमला किया है. उनका नाम शाहनवाज और सलमान है. उन्होंने बताया की आज से 6 महीने पहले भी अभिषेक पर हमला हो चुका है जिसमें आरोपियों पर 307 का मुकदमा हुआ था और वो जेल भी जा चुके हैं. 


वहीं इस मामले पर कप्तान विपिन टाडा ने कहा, बजरंग दल के कार्यकर्ता के बाएं हाथ में गोली लगी है. फिलहाल उनकी हालत ठीक है. अभिषेक के परिजनों की तरफ से घटनाक्रम के आधार पर तहरीर मिली है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के सामने कुछ संदिग्ध लोगों का नाम सामने आया है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. साथ ही पुलिस की जांच में जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उस आधार पर तुरंत कार्यवाई की जाएगी. 


Prayagraj News: अफजाल अंसारी की मुश्किलें बढ़ीं, गैंगस्टर मामले में सजा बढ़ाने की मांग को लेकर HC पहुंची यूपी सरकार