Saharanpur Kidnapping Case: सहारनपुर पुलिस ने अपहरण की घटना का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मात्र चार घंटे में दंपति को गिरफ्तार कर तीन माह की बच्ची को कब्जे से मुक्त करा लिया है. बता दें कि 28 जनवरी 2024 को महक नामक महिला ने ने बेहट पुलिस से तीन माह की बेटी के अपहरण की शिकायत की. अपहरण से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज जांच पड़ताल शुरू कर दी. बच्ची को अपहरण करनेवाली मां की दोस्त महिला निकली. महिला की दोस्ती ऑटो में सफर करने के दौरान बच्ची की मां से एक साल पहले हुई थी. मां से मिलने घर पर कल सुबह पति पत्नी आए थे. दंपति कपड़ा दिलाने के बहाने से बच्ची को बाहर ले गया.


चार घंटे में पुलिस ने बच्ची को किया बरामद


कपड़े दिलाकर महिला ने कहा कि पैसे भाई से लेने को कहा. रास्ते में मुस्कान बच्ची को लेकर फरार हो गई. मां ने बेटी के अपहरण की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने चार घंटे में कार्रवाई करते हुए आरोपी वकार अहमद और मुस्कान को मंडी क्षेत्र से गिरफ्तार करने के साथ सनाया को भी बरामद कर लिया. बच्ची के मिलने से मां की खुशी का ठिकाना नहीं है. पुलिस की सक्रियता से अपहरण कांड का खुलासा हो गया.


मां की सहेली ने पति के साथ किया अपहरण 


एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि कल शाम एक महिला ने थाना बेहट को सूचना दी थी कि दंपति घर पर आये. कुछ माह से दोनों का घर पर आना-जाना था. दोनों बच्ची को बहाने से लेकर चले गए. दंपति से फोन पर संपर्क नहीं हो पा रहा था. मां की सूचना पर बेहट पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. बच्ची को बरामद करने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया. इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद ली गई. सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए गये. बेहट पुलिस ने 4 घंटे के अंदर 3 माह की बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया. बच्ची को माता-पिता के हवाले कर दिया गया है. दोनों आरोपियों वकार अहमद और मुस्कान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. 


Ambedkar Nagar News: लापता किशोरी का तालाब में तैरता मिला शव, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप