UP Crime News: अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) में घर से लापता किशोरी का एक माह बाद सोमवार को शव बरामद हुआ है. आजमगढ़ बॉर्डर पर शव तालाब में तैरता मिला. चरवाहे जानवर को तालाब से पानी पिलाने गए थे. शव को तैरता देख मौके चरवाहों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस की देखरेख में किशोरी के शव को तालाब से निकाला गया. किशोरी की पहचान 16 वर्षीय निधि के रूप में हुई. घटना की सूचना पर पिता भी मौके पर पहुंच गए. पिता अनिल कुमार ने बेटी की पहचान की. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. बता दें कि 29 दिसंबर 2023 को राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के समडीह गांव की किशोरी घर से गायब हो गई थी.


पिता ने युवक पर बेटी को बहला फुसलाकर घर से भगाने का आरोप लगाया था. गांव के बाहर का सीसीटीवी का फुटेज सौंपकर पिता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी युवक किशोरी को बाइक पर बैठाकर ले जाते हुए नजर आ रहा था. पिता की तहरीर पर पुलिस ने युवक को बाइक चोरी के आरोप में जेल भेज दिया. आरोप है कि बच्ची को ढूंढने में सक्रियता नहीं दिखाई. परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस की लापरवाही से बच्ची जीवित नहीं बची.


परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप


पिता थाने से लेकर जिला मुख्यालय में अधिकारियों के सामने बेटी को तलाश करने की फरियाद. पुलिस पर पिता की फरियाद का असर नहीं हुआ. आखिरकार बेटी का शव मिलने से परिजनों को गहरा सदमा लगा है. पीड़ित पिता का आरोप है कि शिकायत पर पुलिस ने सक्रियता नहीं दिखाई. एएसपी विशाल पांडेय का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम मेडिकल टीम से करवाया जा रहा है. आरोपी को पहले चोरी के आरोप में जेल भेजा जा चुका है. अब किशोरी का शव मिलने पर अन्य धाराएं भी विवेचना में बढ़ाई जाएंगी. घटना का खुलासे के लिए सर्विलांस सेल और इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों का भी सहारा लिया जा रहा है. मामले में 6 नामजद और 4 अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है.


UP Politics: 'अगर मैं कहूं सरस्वती शिशु मंदिर में...', मदरसों में रामायण पर बोले सपा सांसद एसटी हसन