Saharanpur News: बसपा (BSP) के पूर्व एमएलसी और सहारनपुर (Saharanpur) के खनन कारोबारी हाजी इकबाल उर्फ बाला की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. खनन माफिया हाजी इकबाल का तीसरा बेटा अफजल भी गिरफ्तार हो गया है. 15 दिन पहले ही इकबाल के दो बेटे अलीशान और जावेद की हो गिरफ्तारी हो चुकी है. वे दोनों अभी तक जेल में हैं. बेटों की गिरफ्तारी से हाजी इकबाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बता दें कि हाजी इकबाल की पिछले महीने सवा सौ करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क हो चुकी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जल्द हाजी इकबाल की गिरफ्तारी हो सकती है. हाजी इकबाल का एक बेटा गैंगस्टर एक्ट में अभी वांछित चल रहा है.


ये भी पढ़ें-


Sarkari Naukri Alert: राजस्थान के इस विभाग में जूनियर इंजीनियर पदों पर निकली भर्ती, जानें – एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक सब कुछ 


Welham Girls School Fees: देहरादून के Welham School में बच्चे का एडमिशन कराने की योजना है तो जान लें कितना आएगा खर्च