Uttarakhand Viral Video: उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुद्रपुर (Rudrapur) में युवती को फ्लैट दिखाने के नाम पर उसके साथ अश्लील हरकत और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं मेट्रोपॉलिस के पास हुए इस हाई वोल्टेज ड्रामा की वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है.


मेट्रोपॉलिस सिटी निवासी युवती ने एक युवक पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है. सिडकुल चौकी पुलिस को दी गई तहरीर में युवती ने कहा कि वो सोसायटी में ही रहने वाले विक्रांत फुटेला के भाई के फ्लैट में रहती थी. इसके चलते उसकी विक्रांत फुटेला से जान-पहचान हो गई. युवती का आरोप है कि विक्रांत फुटेला उसे फ्लैट दिखाने के बहाने अपने साथ अपनी थार कार से ले गया.


पुलिस ने की मामले की छानबीन शुरू
इसके बाद वो उसके साथ कार में ही जबरदस्ती करने लगा. इतना ही नहीं युवक ने युवती पर जबरन शराब पिलाने का दबाव भी बनाया. युवती ने बताया कि मामला बढ़ता देख उसने अपने मंगेतर को पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद उसके मंगेतर ने मेट्रोपॉलिस के पास पहुंचकर युवती को बचाने का प्रयास किया. आरोप है कि इस दौरान युवक ने उसके मंगेतर से भी मारपीट की. वहीं सिडकुल चौकी पुलिस को तहरीर देकर युवती ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है. इसके बाद सिडकुल चौकी पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक विक्रांत फुटेला के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है.


 मेट्रोपॉलिस के पास हुए इस हाई वोल्टेज ड्रामे की वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है.  पुलिस ने भी अब अपनी जांच में इस वीडियो को शामिल किया है. इस मामले में एसएसपी मंजू नाथ ने बताया कि मामले में पीड़ित महिला ने पंतनगर थाने में तहरीर दी है. तहरीर में महिला ने एक व्यक्ति के ऊपर संगीन आरोप लगाए हैं. तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है.  वीडियो के आधार पर मामले में कई और बिंदु भी निकल कर सामने आए हैं. सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच का आदेश दिया गया है.


UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए कल होगा मतदान, 37 जिलों में डाले जाएंगे वोट