जिला मुख्यालय रुद्रपुर में एक व्यापारी और पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के समर्थक को पीटने का मामला सामने आया है.मामला सामने आने के बाद रुद्रपुर के पूर्व विधायक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के ऑफिस पहुंचकर पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. वहीं पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से मारपीट में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली गई है. उनका कहना था कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


बताया जा रहा है कि दुकान बंद कर घर लौट रहे व्यापारी कंवलजीत सिंह उर्फ जॉनी चाण्डा पर कुछ लोगों ने जानलेवा कर दिया. इसके बाद जिसके बाद गुस्साए पूर्व विधायक और उनके समर्थकों ने रविवार को एसएसपी कार्यालय का घेराव किया. पूर्व विधायक ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. 


व्यापारी कंवलजीत सिंह उर्फ जॉनी चाण्डा रूद्रपुर बाजार से दुकान बंद कर अपने घर स्कूटी से जा रहे थे. जैसे ही वो काशीपुर रोड के पास पहुंचे. वहां सात-आठ लोगों ने उन्हें घेर लिया. इन लोगों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया था. वहां पर उनका इलाज कराया गया,


पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल शनिवार को अपने समर्थकों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचे. वहां उन्होंने इशारे-इशारे में ही शहर के कुछ प्रतिष्ठित लोगों पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा की थाना कोतवाली पहुंच कर टांग पर टांग रख कर थानों को संचालित कर रहे हैं. उन्होंने कहा की वह 10 साल विधायक रहे लेकिन ऐसी घटनाएं नहीं हुईं. उन्होंने कहा की घटना के पीछे किन लोगों का हाथ है उन्हें बेनकाब करना होगा.


एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया की घटना का सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों को चिह्नित कर लिया गया है. घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.


ये भी पढ़ें


UP Politics: 'हमारा मकसद विपक्षी एकता नहीं', अखिलेश यादव के बयान पर जयराम रमेश का पलटवार