Uttarakhand News: रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) में अलकनंदा नदी (Alaknanda River) के ऊपर केदारनाथ हाइवे (Kedarnath Highway) पर बना मोटर पुल अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है. वर्ष 1964 में बने पुल की हालत अब जर्जर हो गई है. अगर इस पुल पर एक से अधिक वाहन गुजरते हैं तो यह कांपने लगता है. वर्ष 2013 की आपदा में पुल की बुनियाद हिल चुकी है और बरसात के इस मौसम में पुल की स्थिति और दयनीय हो गई है. यहां दुर्घटना की आशंका बनी हुई है.


कई गांवों को जोड़ता है यह पुल


लगभग 40 मीटर लंबा पुल केदारनाथ सहित रुद्रप्रयाग जनपद की केदारघाटी व अन्य हिस्सों के दर्जनों गांवों को जोड़ता है. वर्षों से रखरखाव न होने के कारण आज पुल जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है. इस पुल पर एक साथ एक से अधिक वाहन चलते हैं तो यह कांपने लगता है. साथ ही बारिश होने पर पुल में पानी जमा हो जाता है. एक दिन में इस मोटर पुल से हजारों वाहन गुजरते हैं, लेकिन वर्षों से पुल रखरखाव की राह देख रहा है. 16-17 जून 2013 की आपदा में भी पुल को काफी क्षति पहुंची थी. उस दौरान पुल की बुनियाद हिल गई थी और पुल की कुछ मरम्मत की गई थी, लेकिन एक बार फिर स्थिति बदहाल हो गई है.





पुल के कई हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं


इन दिनों लगातार बरसात हो रही है. बारिश का पानी भी पुल पर जमा हो रहा है, जबकि अलकनंदा नदी का जल स्तर भी बढ़ता जा रहा है. वाहनों का अधिक दवाब होने के कारण पुल लगातार झुकता जा रहा है. पुल के कई हिस्से भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. ऐसे में कुछ कहा नहीं जा सकता है कि कब कोई दुर्घटना हो जाए. शुरुआती दौर में यह पुल लोक निर्माण विभाग, कुछ समय बाद बीआरओ और फिर एनएच के पास आया. पुल की जर्जर स्थिति को देखते हुए कई वर्ष पहले इसके स्थान पर 100 मीटर लंबा पुल बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन आज तक नए पुल के निर्माण की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.


जिलाधिकारी ने मामले में लिया है संज्ञान


स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल की मरम्मत आवश्यक है या फिर इसके स्थान पर नया पुल बनाया जाना जरूरी है. वर्षों पुराना पुल जर्जर है और कभी भी कोई घटना घट सकती है. वहीं मामले में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि पुल काफी पुराना है और पुल की स्थिति जर्जर भी हो गई है. एनएच विभाग को तत्काल पुल का ट्रीटमेंट करने के लिए कहा गया है और इसके स्थान पर जो दूसरा पुल बनना प्रस्तावित है, उसकी रिपोर्ट भी मांगी गई है.


Kairana News: कनेक्शन काटने से नाराज बिजली विभाग के ऑफिस पहुंचकर युवक ने की तोड़फोड़, अधिकारियों को धमकाया


मयूर दीक्षित ने कहा, ' मैंने ब्रिज की मजबूती जांचने के लिए कहा है. जो दूसरा ब्रिज प्रस्तावित है उसकी डीपीआर जो आगे बनकर गई हुई है, उसको सेंक्शन कराने को कहा है.  उस पर आगे बढ़ने को कहा है. निश्चित ही हम आगे आने वाले समय में कुछ प्रगति लाएंगे.'


ये भी पढ़ें -


Kasganj News: शख्स ने नेत्रहीन युवती को दी धमकी, कहा- 'मुझसे शादी नहीं की, तो जान से मार दूंगा'