Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में शामली (Shamli) जिले के कैराना (Kairana) कस्बे में बिजली बिल बकाएदारों के कनेक्शन काटे जाने से क्षुब्ध एक युवक ने उपखंड कार्यालय में घुसकर दबंगई दिखाई और वहां तोड़फोड़ भी की. आरोप है कि युवक ने जेई और एसडीएम से अभद्रता करते हुए सरकारी कागजात फाड़ दिए और उन्हें धमकी भी दी गई. मामले में विभाग की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई. पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.


अधिकारियों को धमकी देते हुए फरार
बता दे कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर जनपद शामली में भी बकायेदारों से वसूली करने और उनका बिल काटने की कार्रवाई चल रही है. इसे लेकर कैराना कोतवाली क्षेत्र में विद्युत विभाग ने कार्रवाई की. इस कार्रवाई से नाराज होकर एक व्यक्ति ने सरकारी विद्युत विभाग के ऑफिस में पहुंचकर हंगामा किया और गाली गलौज करते हुए सरकारी कागज फाड़ दिए और तोड़फोड़ की. वह बाद में अधिकारियों को धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया.


UP Film City: यूपी में फिल्म सिटी बनाने के लिए निकलेगा ग्लोबल टेंडर, नोएडा में 1000 एकड़ में होना है निर्माण


किस बात से था नाराज
वहीं इस मामले में अवर अभियंता राहुल कुमार ने उपखंड अधिकारी ओम प्रकाश बेदी के हस्ताक्षरयुक्त तहरीर कोतवाली में दी. इसमें उन्होंने बताया कि कैराना कस्बे के मोहल्ला खैलकलां में बकाया बिजली बिल वालों का कनेक्शन काटने की कार्रवाई कर रहे थे. जैनूदीन पर 1,18,992 रुपये बकाया होने के बावजूद विभाग को गुमराह करके दूसरी प्रॉपर्टी दर्शाकर दो नए कनेक्शन ले लिए गए थे. विभागीय टीम ने दोनों कनेक्शन काट दिए


कनेक्शन जोड़ने का दबाव बनाया
इसके बाद टीम उपखंड कार्यालय पहुंची. आरोप है कि उपखंड कार्यालय में सैफुल्ला नामक युवक घुस आया और उनपर कनेक्शन जोड़ने का दबाव बनाने लगा. धमकी दी गई कि कनेक्शन नहीं जोड़े गए तो नौकरी खा जाऊंगा. इसपर उन्होंने कनेक्शन तार जोड़ने से मना कर दिया. इसके बाद इस युवक ने एसडीओ के साथ अभद्रता की. वहां रखे सरकारी कागजात फाड़ दिए गए और उन्हें कार्यालय में फेंक दिया गया. 


जमानत हो जाती है-आरोपी
युवक ने गाली देते हुए धमकी दी कि उसके आईएएस और पीसीएस सहित अन्य अधिकारियों से संपर्क हैं और शक्ति भवन से लंका लगवा दी जाएगी. तहरीर में बताया गया कि आरोपी इससे पूर्व में भी सरकारी कार्य में बाधा डालकर यहां से स्थानांतरण कराने की धमकी भी देता था. यही नहीं, अपने आपराधिक भाइयों के इतिहास का हवाला देते हुए उसने कहा कि उनका जेल में आना-जाना लगा रहता है, उनकी दो मिनट में ही जमानत हो जाती है.


एसडीओ ने क्या बताया
एसडीओ ने बताया कि आरोपी ने सड़क पर धरना देकर कांवड़ यात्रा में अवरूद्ध पैदा करने की भी धमकी दी है. मामले में आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की गई है. उधर, पुलिस ने तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.


क्रॉस वोट करने वाले विधायकों का पता लगा पाएगी सपा? शिवपाल यादव के बाद अब ओम प्रकाश राजभर ने कही ये बात