Uttarakhand News: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में एक रेल परियोजना से जुड़े अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश है. रेल परियोजना से प्रभावित ग्राम पंचायत नरकोटा के ग्रामीण में रेल परियोजना का काम कर रही मेघा कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ गुस्सा हैं. ग्रामीणों ने आज यानी शनिवार को अधिकारियों का घेराव कर कंपनी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.


कंपनीअनावश्यक मनमानी कर रही
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कंपनी उनके साथ अनावश्यक मनमानी कर रही है. जो गांव के युवक कंपनी में कार्यरत हैं, उन्हें अन्यत्र भेजा जा रहा है. जबकि सभी युवक पूरी मेहनत और अनुशासित तरीके से काम कर रहे हैं. लेकिन जबरन उन्हें अन्य जगह भेजकर परेशान किया जा रहा है, उन्होंने कहा, इसका पुरजोर विरोध किया जायेगा. वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने गांव के रास्तों को तोड़े जाने के साथ ही प्राकृतिक गदेरों मे कैमिकल डाले जाने पर भी रोष जताया. 


Uttarakhand Job News: उत्तराखंड में आने वाली नौकरियों की बहार! इंटरव्यू के जरिए भरे जाएंगे 3,000 पद


कंपनी के खिलाफ आंदोलन करेंगे ग्रामीण 
ग्रामीणों ने कहा कि गांव के रास्तों को तोड़े जाने से जनता को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि प्राकृतिक स्त्रोत में कैमिकल डालकर ग्रामीणों को बीमार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि परियोजना के काम के दौरान नरकोटा गांव के दो युवक घायल हो गए थे. उन्हें स्वास्थ्य उपचार के लिए कंपनी ने कोई मदद नहीं दी. कुछ लोगों को लंच टाइम तक नहीं दिया जा रहा है. कंपनी स्थानीय लोगों के साथ भेदभाव का रवैया अपना रही है. स्वयं कंपनी नियम कानूनों की धज्जियां उड़ा रही है और ग्रामीणों को नियमों का पाठ पढ़ा रही है. ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि अगर एक हफ्ते के भीतर ग्रामीणों की मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण मेघा कंपनी के खिलाफ आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे.


CBSE Board Result 2022: गाजियाबाद की रितिका वर्मा ने किया जिले में टॉप, 12वीं में मिले इतने प्रतिशत नंबर