UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में मिर्जापुप में भारतीय जनता पार्टी के लिए दो बुरी खबरें आईं. पहली खबर साल 2014 में भाजपा के टिकट पर सांसद बने छोटे लाल खरवार ने सामाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर लिया. छोटेलाल खरवार को सपा अपना प्रत्याशी बना सकती है.


दूसरी बड़ी खबर आई कि महाराणा प्रताप जयंती पर क्षत्रिय समाज ने सांसद पकौड़ी लाल कोल और उनकी बहू विधायक रिंकी कोल का विरोध किया. राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट के लिए रिंकी कोल को अपना दल (एस) व भाजपा ने संयुक्त प्रत्याशी घोषित किया है. रिकी कोल को टिकट दिए जानें से नाराज़ क्षत्रीय समाज ने रिकी कोल का खुलकर विरोध करने की बात कहीं है.


लोकसभा चुनाव के लिए राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट के लिए भाजपा, अपना दल (एस) गठबंधन से वर्तमान सांसद पकौड़ी लाल कोल की बहु मिर्जापुर के छानबे विधनसभा से विधायक रिकी कोल को अपना प्रत्याशी बनाया है. जिसका विरोध श्रवण समाज के लोगों द्वारा किया जा रहा है. 


Lok Sabha Elections: चुनाव के बीच अखिलेश यादव के साथ BJP विधायक की फोटो वायरल, बंद कमरे में मुलाकात, चर्चा तेज


अनपरा के काशी मोड़ स्थित डीडी पैलेस होटल में महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर क्षत्रिय समाज के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमे क्षत्रिय समाज के लोगोंं द्वारा वर्तमान सांसद पकौड़ी लाल कोल द्वारा भगवान राम व ब्राह्मण समाज के साथ क्षत्रिय समाज के लोगों को एक कार्यक्रम में खुले मंच पर गाली दिए जानें का वीडियो वायरल हुआ था. जिससे आहत क्षत्रिय समाज के पदाधिकारियों ने चुनाव में सांसद पकौड़ी लाल कोल को सबक सिखाने का मन बनाया था.


जिसकी बानगी  महाराणा प्रताप के जयंती के अवसर पर देखने को मिला. क्षत्रिय समाज के लोगों द्वारा अपना दल (एस) के रिंकी कोल के प्रत्याशी घोषित होने से नाराज होकर खुलकर रिकी कोल का विरोध करने का मन बनाया है और चुनाव में उन्हें हराने के लिए अपनी ताकत दिखाने का ऐलान किया है.


करणी सेना के मुन्ना सिंह ने कहा कि अपना दल (एस) ने अपना प्रत्याशी वर्तमान सांसद पकौड़ी लाल कोल की बहू को घोषित कर श्रवण समाज का अपमान किया है. पकौड़ी लाल कोल द्वारा एक नहीं काई मंचो से श्रवन समाज का अपमान करते चले आ रहे हैं. पकौड़ी लाल कोल द्वारा खुले मंच से क्षत्रिय समाज को गाली देते हैं इस लिए हम सब लोग खुलकर रिंकी कोल का विरोध करेंगे और उनको राबर्ट्सगंज सीट हराकर पूरे श्रवन समाज को संदेश देंगे जो भी हमारे समाज के लोगों को गाली देगा उसको करणी सेना चुनाव में सबक सिखाने का काम करेगी.