UP Lok Sabha Chunav 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी में धौरहरा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी प्रत्याशी और सांसद रेखा वर्मा के पक्ष में वोट की अपील की. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा लोकसभा चुनाव- 2024 एक निर्णायक मोड़ पर आ चुका है. अब तक तीन चरणों में चुनाव संपन्न हो चुका है. वहीं बचे चरणों ने पहले से ही रुझान तय कर दिये हैं. पूरे देश का रुझान है कि फिर एक बार मोदी सरकार. देश की जनता जनार्दन जो राम को लाए हैं, हम उनको लाने की बात कह रही है. इस बार देश में पहली बार देखने को मिल रहा है कि किसी सरकार ने 10 वर्ष का कार्यकाल पूरा किया और उसके बाद भी जनता जनार्दन पूरे उत्साह और उमंग के साथ बीजेपी के प्रत्याशियों को जिताकर तीसरी बार मोदी सरकार बनाने जा रही है. भारत की जनता यह कृतज्ञता इसलिए जाहिर कर रही है क्योंकि मोदी सरकार ने देश के विकास, कल्याण और सम्मान के लिए काम किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए भारत का निर्माण करके वर्तमान और भावी पीढ़ी के भविष्य को उज्ज्वल करने का काम किया है. =


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में महाराणा प्रताप और भगवान परशुराम की जयंती पर बधाई दी. सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत दुनिया में सम्मान प्राप्त कर रहा है. इतना ही नहीं यह नया भारत अपनी सीमाओं को सुरक्षित करने के साथ आतंकवाद-नक्सलवाद का जड़ से समाधान करना जानता है. नये भारत में विकास के नये-नये प्रोजेक्ट आ रहे हैं. देश में हाईवे, रेलवे, मेट्रो, वन जिला वन मेडिकल कॉलेज, आईटीएम से ट्रिपल आईटी, वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी का निर्माण हो रहा है. देश में कांग्रेस और सपा की सरकार के समय गरीब भूख और इलाज के अभाव में मरता था, लेकिन आज देश के 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन दिया जा रहा है. इसके अलावा 60 करोड़ लोगों को पांच लाख स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जा रहा है. 5,00,000 की स्वास्थ्य बीमा का कवर मिल चुका है.


सीएम योगी ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां
सीएम ने लमीखपुर की जनता को चुनाव के बाद अयोध्या में रामलला के दर्शन करने का भी न्यौता दिया. उन्होंने कहा कि जब आप नई अयोध्या और नई काशी के लिए दर्शन करेंगे तब आपको लगेगा कि हम सतयुग और त्रेता युग में आ गए हैं. अब ऐसे ही हम बाबा गोला गोकर्णनाथ के धाम को भी करने जा रहे हैं, उसके लिए कार्य योजना बन गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले किसान आत्महत्या करता था, वहीं आज 12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है. पहले नारी की गरिमा तार तार होती थी, लेकिन आज 12 करोड़ घरों में एक-एक शौचालय बन गया है. सीएम योगी ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव का भव्य विजय स्तंभ बनकर तैयार है. वह राष्ट्र रक्षक थे इसलिए सम्मान देना हमारा काम है. वहीं उनका भव्य स्मारक भी बनाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: कुशीनगर सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया नामांकन, बीजेपी-इंडिया गठबंधन पर जमकर बरसे