UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच बागपत पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद जयंत चौधरी ने विपक्ष के द्वारा ईवीएम को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर जवाब दिया. रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने विपक्ष द्वारा EVM पर सवाल उठाए जाने पर कहा, "वे चुनाव क्यों लड़ रहे हैं? वे एक नकारात्मक रवैया अपना रहे हैं. उनका कोई एजेंडा नहीं है, दूसरी ओर NDA एक स्पष्ट विजन के साथ काम कर रही है. पहले से यह कहना कि EVM खराब है, यह इनके हारने के बहाने हैं."


वहीं बागपत में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि जब देश एक तरफ है तो बागपत लोकसभा क्षेत्र के मतदाता उस फैसले से कहीं अलग खड़ा नहीं हो सकता, इसलिए पूरी ताकत के साथ राजकुमार सांगवान को विजयी बनाएं. जैसे तीस साल पहले सांगवान ऊर्जावान होकर आपकी सेवा करते थे,आज भी उतने ही ऊर्जावान के साथ आपकी सेवा कर रहे हैं.






वहीं बागपत की चुनावी सभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा फिर एक बार मोदी सरकार का सपना साकार करने के लिए आपको बागपत से चौधरी साहब के शिष्य डॉ राजकुमार सांगवान को देश की लोकसभा में चुनकर भेजना पड़ेगा. इसके साथ ही बागपत में शक्ति रथ यात्रा के दौरान भी काफी भीड़ दिखी, इस दौरान जयंत चौधरी की पत्नी चारु चौधरी ने भी राष्ट्रीय लोकदल और भारतीय जनता पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी डॉ. राजकुमार सांगवान के पक्ष में जनसंपर्क करते हुए वोट मांगे.


इसके साथ ही रालोद प्रत्याशी डॉ राजकुमार सांगवान ने कहा कि "मेरा एनडीए का, पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और चौधरी जयंत सिंह का चुनावी निशान बागपत लोकसभा क्षेत्र से नल है इस संदेश को घर घर पहुंचा दो मुझे आशीर्वाद देने के लिए आपको 26 अप्रैल को नल का बटन दबाना है."


UP Lok Sabha Election 2024: डॉक्टर एस टी हसन के नर्सिंग होम पर पहुंची पुलिस, लगे गंभीर आरोप, सपा सांसद ने कहा- करेंगे शिकायत