Uttarakhand Lok Sabha Chunav 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव का रण शुरू हो चुका है. चुनाव के पहले चरण में देशभर की 102 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल की सुबह से ही मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. सभी लोग लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. तो वहीं उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटों के लिए एक साथ पहले चरण में मतदान हो रहा है. लोग मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.


लोकतंत्र के इस त्यौहार में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हिस्सा लेते हुए मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया. पु्ष्कर सिंह धामी ने उधम सिंह नगर के खटीमा के नगरा तराई में मतदान किया. सीएम धामी आम मतदाताओं की तरह लाइन में लगकर अपने परिवारजनों के साथ मतदान किया. इस दौरान सीएम धामी ने लोगों से मुलाकात की. सीएम धामी ने लोगों को पहले मतदान, फिर जलपान का संदेश दिया.


सीएम धामी ने उठाया जलेबी का लुत्फ
मुख्यमंत्री शुक्रवार सुबह खटीमा स्थित नगरा तराई मतदान केंद्र पर पहुंचे और एक सामान्य मतदाता की तरह कतार में लगकर वोट डाला. वोट डालने के बाद मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि आप भी सुदृढ़ और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए बड़ी संख्या में मतदान करें. उन्होंने विशेषकर पहली बार वोट डाल रहे युवाओं से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर देश के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में अपना योगदान दें. उन्होंने पहले मतदान, फिर जलपान का भी संदेश दिया. मतदान करने के बाद सीएम धामी ने जलेबियों का लुत्फ उठाया.


 



परिवार के साथ सीएम धामी ने किया मतदान


उत्तराखंड की पांच लोकसभा हरिद्वार, नैनीताल-उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल सीट पर एक साथ एक चरण में 19 अप्रैल को मतदान कराए जा रहे हैं. वोटिंग को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. आपको बता दें 4 जून को एक साथ चुनाव के नतीजे आएंगे. अभी मौजूदा समय में उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting: 'बीजेपी नेताओं के दबाव में काम कर रहे अधिकारी,' चंद्रशेखर आजाद ने लगाया गड़बड़ी का आरोप