Republic Day 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 73वें गणतंत्र दिवस पर ब्रह्मकमल से सुसज्जित उत्तराखंड की टोपी पहनी है. इसे लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आभार प्रकट किया है. धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राज्य की संस्कृति एवं परम्परा को गौरवान्वित किया है. मालूम हो कि उत्तराखंड में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं ऐसे में यह एक बड़ा संदेश देने की कोशिश भी हो सकती है.


पुष्कर सिंह धामी ने ट्विटर पर लिखा, ''आज 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रह्मकमल से सुसज्जित देवभूमि उत्तराखंड की टोपी धारण कर हमारे राज्य की संस्कृति और परम्परा को गौरवान्वित किया है. मैं उत्तराखण्ड की सवा करोड़ जनता की ओर से माननीय प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार प्रकट करता हूं.''



बता दें कि गणतंत्र दिवस परेड तक दुश्मन की काली परछाई भी ना पहुंच सके, इसलिए पूरी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अभेद्य किलेबंदी की गई है. परेड पर मंडरा रहे आतंकी खतरे के बीच विजय चौक से लेकर लालकिले तक, परेड के पूरे रास्ते को छावनी में तब्दील किया गया है. दिल्ली पुलिस के 71 डीसीपी, 213 एसीपी, 753 इंस्पेक्टर को परेड की सुरक्षा की कमान दी गई है. दिल्ली पुलिस के 27 हजार 723 जवानों, कमांडो, शार्पशूटर को परेड को सुरक्षा में तैनात किया गया है.


NSG की स्पेशल टीम भी परेड स्थल के आस-पास सुरक्षा में तैनात की गई हैं ताकि किसी भी खतरे को खाक में मिलाया जा सके. खुफिया एजेंसी के अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है. जमीन से आसमान तक नजर रखी जा रही है.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: यूपी में कौन सी पार्टी बनाएगी अगली सरकार? राकेश टिकैत ने दिया जवाब


UP Election 2022: मेरठ में सपा प्रत्याशी के वायरल वीडियो से हुआ बवाल, समुदाय को लेकर कही है ये बात