UP Assembly Election 2022: मेरठ दक्षिण विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आदिल चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह बदला लेने की बात करते हुए दिख रहे हैं. आरोप है कि आदिल चौधरी एक समुदाय से बदला लेने की बात कह रहे हैं. वीडियो एक चुनावी बैठक का बताया जा रहा है. आदिल चौधरी के आसपास कई लोग भी बैठे हुए हैं जिनको वह यह बात बता रहे हैं.


सवालों का नहीं दिया जवाब
इस मामले में समाजवादी पार्टी के मेरठ दक्षिण के प्रत्याशी आदिल चौधरी से एबीपी न्यूज के रिपोर्टर ने बता की. जब उनसे पूछा तो उन्होंने बातों को घुमाना शुरू कर दिया. सीधे-सीधे जवाब ना देते हुए बीजेपी पर ही आरोप लगा दिया और कहा कि बीजेपी कुछ भी कर सकती है. काफी पूछने के बाद भी उन्होंने सीधा सीधा कोई भी जवाब नहीं दिया. तभी उन्होंने कहा कि वीडियो उनका नहीं है. उसके बाद उन्होंने कहा कि वीडियो एडिट किया गया है. इसके बाद कहा कि ये वीडियो बीजेपी ने डाला है. वे सीधे-सीधे कुछ भी कहने से बचते रहे. 


एसपी ने कही ये बात
वीडियो सामने आने पर विनीत भटनागर एसपी सिटी मेरठ का कहना है कि मेरठ दक्षिण से सपा के प्रत्याशी आदित्य चौधरी का वीडियो बताया जा रहा है. इस पूरे वीडियो की जांच की जा रही है. वीडियो परीक्षण के लिए भेजा गया है और कोई भी ऐसी बात इसमें निकल कर सामने आएगी तो जांच होगी. अगर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है तो उनके खिलाफ मुकदमा लिख कर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि यूपी चुनाव के दौरान पहले भी कुछ ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. 


ये भी पढ़ें-


Balia: नाबालिग के अपहरण मामले में बलिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 3 महिला समेत 5 आरोपी गिरफ्तार


Bulandshahr News: दुष्कर्म के बाद हत्या करने के मामले में एसएसपी कार्यलय पर हुआ बवाल, गुस्साए ग्रामीणों का ये है आरोप