Shamli Crime News: मुजफ्फरनगर जिले से सटे शामली में रेप पीड़िता ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. घटना का कारण केस वापस लेने का दबाव बताया जा रहा है. आरोपी लड़की पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा था. दबाव बढ़ता देख लड़की तनाव में आ गई और आखिरकर उसने जहर खाकर जिंदगी समाप्त कर ली. लड़की ने एक शख्स के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था. मुकदमा दर्ज कराने के बाद से लड़की दबाव में रहने लगी थी. जेल से बाहर आने के बाद आरोपी लड़की का पीछा नहीं छोड़ रहा था. 


रेप पीड़िता ने जहर खाकर जिंदगी समाप्त की


अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बुधवार को बताया कि दर्दनाक घटना झिंझाना थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को हुई. 16 वर्षीय नाबालिग रेप पीड़िता ने जहर खाकर जान दे दी. सिंह के अनुसार, लड़की ने तालिब नामक शख्स पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि लड़की के पिता ने पुलिस से घटना की शिकायत की. उन्होंने आरोपी तालिब पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया. पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.


केस वापस लेने के लिए डाला जा रहा था दबाव


ओपी सिंह ने बताया कि तालिब लड़की पर अदालत में लंबित मामले को वापस लेने का दबाव बना रहा था. उन्होंने कहा कि आरोपी को अदालत से जमानत मिल गई थी. जमानत पर बाहर आने के बाद मुकदमा उठाने की कोशिश में लड़की पर दबाव बनाने लगा.


ओपी सिंह के मुताबिक पिछले साल लड़की के यौन उत्पीड़न मामले में तालिब को गिरफ्तार किया था. बाद में अदालत से उसे जमानत मिल गई थी. रेप पीड़िता की खुदकुशी के बाद आरोपी फरार है. पुलिस आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है. पुलिस ने तालिब के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. 


Cattle Smuggler Arrested: पुलिस की पशु तस्करों के साथ मुठभेड़, गोली लगने से दो घायल, 5 गिरफ्तार