UP News: उत्तर प्रदेश स्थित रामपुर (Rampur) के विधायक और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता आजम खान (Azam Khan) के फरार होने की चर्चा बीते दिनों चल रही थी. उनके बेटे अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam Khan) के भी फरार होने की अटकलें चल रही थी. अब इसपर रामपुर के एसपी (Rampur SP) अशोक कुमार शुक्ला ने भी गलत बताते हुए इसका खंडन किया है.


रामपुर के पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर कहा, "आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम की सुरक्षा वापस होने की खबर पर फैल रही अफवाह गलत है. आजम खान के ड्राइवर ने पुलिस कर्मियों से वापस जाने को कहा था. वो सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती हैं और सुरक्षा कर्मियों को वापस दिल्ली उनकी सुरक्षा के लिए वापस भेज दिया है."


UP Politics: अखिलेश यादव लगातार तीसरी बार बने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कहा- हम आने वाले समय में इतिहास बनाएंगे


नगरपालिका चेयर पर्सन की बातों को नकारा
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने नगर पालिका की जौहर यूनिवर्सिटी से दबी मिली मशीन को लेकर नगर पालिका चेयर पर्सन फातिमा जबीं के बयान पर जवाब दिया है. तब नगर पालिका चेयर पर्सन ने कहा था कि मशीन नगरपालिका की नहीं है. इसको पुलिस अधीक्षक ने नकारते हुए गलत बताया है. उन्होंने कंपनी बिल भी नगरपालिका के नाम का मीडिया के सामने पेश किया है. 


इसके अलावा आजम खान की पत्नी डॉ तंजीन फात्मा पर बिना परमिशन के जौहर यूनिवर्सिटी में घुसने का आरोप लगा था. जिसके बाद एसपी ने वाइस चांसलर के नाम का जारी किया हुआ नोटिस भी दिखाया है. बता दें कि बीते दिनों खबर आई थी कि आजम खान और उनके बेटे ने अपनी सिक्योरिटी वापस कर दी है. दोनों सपा विधायकों ने अपनी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को हटा दिया है. दोनों नेताओं को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी.


हालांकि रामपुर एसपी के बयान से स्पष्ट हो गया है कि आजम खान अभी भी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं. वहां उनका इलाज चल रहा है. हार्ट अटैक के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. 


ये भी पढ़ें-


Watch: अखिलेश यादव का EC पर गंभीर आरोप, कहा- BJP के इशारों पर हर सीट से हटा दिए यादव-मुस्लिम के 20 हजार वोट