Ramcharitmanas Row: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के बयान से शुरू हुआ रामचरितमानस (Ramcharitmanas) विवाद अब बढ़ते जा रहा है. पहले सपा की प्रवक्ता रोली तिवारी मिश्रा (Roli Tiwari Mishra) ने इसका जबरदस्त विरोध किया. इसके बाद अब सपा नेता तेज नारायण पांडेय (Tej Narayan Pandey) ने भी एमएलसी के बयान पर जबरदस्त विरोध जताया है. उन्होंने इसे सस्ती लोकप्रियता पाने का स्टंट बताया है. 


सपा नेता तेज नारायण पांडेय ने कहा, "मुझे ये बात कहने में बहुत गर्व है कि मैं ब्राह्मण हूं. मुझे ब्राह्मण होने पर गर्व है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने जो कहा है कि वो उनकी अनुभवहिनता और अल्प ज्ञान का परिचायक है. ब्राह्मणों का इतिहास इस देश में क्या रहा है, उन्हें पढ़ना चाहिए. देश की आजादी से लेकर विज्ञान और दवाई बनाने तक ब्राह्मणों का क्या रोल है ये उन्हें जानना चाहिए. हमलोग वसुधैव कुटुम्बकम् को मानने वाले लोग हैं."


UP Weather Update: आज यूपी इन 34 जिलों में बारिश और तेज हवाओं के लिए येलो अलर्ट, जानिए- इस सप्ताह कैसा रहेगा मौसम


स्वामी प्रसाद मौर्य पर पलटवार
तेज नारायण पांडेय ने कहा, "हम सबका भला करने की परिकल्पना करते हैं. ये उनके अल्पज्ञान का परिचायक है. अगर मैं उनसे पूछ दूं कि छह महीने पहले जब वे बीजेपी में मलाई काट रहे थे और मंत्री थे तो उन्होंने रामचरितमानस के बारे में क्यों नहीं बोला. तब उन्होंने ब्राह्मण समाज के बारे में क्यों नहीं बोला. ये सस्ती लोकप्रियता पाने का स्टंट है और कुछ नहीं है. वे कितने वोट से चुनाव हारे हैं. अगर इतने बड़े वो हैं तो पहले अपना इतिहास भूगोल पता करें."


हालांकि इससे पहले पार्टी प्रवक्ता रोली तिवारी मिश्रा भी स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का जबरदस्त विरोध कर रही हैं. उन्होंने कई मौकों पर सपा एमएलसी के बयान पर एतराज जताया है. शनिवार को भी सपा प्रवक्ता ने स्वामी प्रसाद मौर्य के ब्राह्मणों वाली टिप्पणी पर कहा, "अपने ही ख़ेमे में मौर्या के "अधर्म" पर विरोध की आवाज़ उठाने वाली शायद मैं अकेली हूं. मंगल पांडे भी अकेले थे. ब्राह्मणों के DNA में भय नहीं होता. जय श्री महाकाल. जय भगवान परशुराम."