UP Weather News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश के बाद ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे ठंड फिर से बढ़ गई है. जबकि मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक यूपी के कई इलाकों में आने वाले दिनों में इन तेज हवाओं से राहत मिलेगी, जिससे ठंड कम हो जाएगी. वहीं रविवार को तेज हवाओं से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. राज्य के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 22 डिग्री तो न्यूनतम तापमान आठ डिग्री रहने की संभावना है. रविवार को विभाग ने 34 जिलों में बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना जताई है, यहां विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है.


मौसम विभाग के अनुसार यूपी के लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कन्नौज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के जिलों में तेज हवा चलने की अनुमान है. इन जिलों में विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. 


UP Politics: मिशन 2024 के लिए UP तैयार, मंत्रिमंडल बैठक के बाद इन मंत्रियों को मिली 75 जिलों की जिम्मेदारी


इस सप्ताह कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी. यानी लोगों को सर्दी से थोड़ी सी राहत मिलेगी. यूपी में आने वाले चार दिनों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है जबकि न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. इसके अलावा दिल्ली एनसीआर में आने वाले यूपी के नोएडा और गाजियाबाद में शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक दर्ज किया गया. 


दूसरी ओर मौसम विभाग की मानें तो राजधानी लखनऊ समेत कुछ जिलों में 29 जनवरी से बारिश होने की संभावना है. विभाग के अनुसार उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में रविवार तक तापमान में गिरावट संभव है. उसके बाद दो दिनों के दौरान तापमान दोबारा बढ़ सकता है. जबकि सोमवार को भी राज्य के कुछ जिलों में तेज हवा चलने का अनुमान जताया गया है.