अयोध्या स्थित राम मंदिर में राम नवमी के मौके पर रामलला के सूर्य तिलक होने के बाद सीएम योगी ने प्रतिक्रिया दी है.  अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली रामनवमी है. इसीलिए यह रामनवमी खास और ऐतिहासिक है. आज रामलला के मस्तक पर सूर्य की किरणों से सूर्याभिषेक हुआ. इस मौके पर विशेष पूजा अर्चना की गई.


इस बीच सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- सत्यसंधान, निर्वानप्रद, सर्वहित, सर्वगुण-ज्ञान-विज्ञानशाली. सघन-तम-घोर-संसार-भर-शर्वरी नाम दिवसेश खर-किरणमाली॥  सूर्यकुल भूषण श्री रामलला के ललाट पर सुशोभित भव्य 'सूर्य तिलक' आज अखिल राष्ट्र को अपने सनातन गौरव से आलोकित कर रहा है. जय जय श्री राम!


सूर्य तिलक पर पीएम मोदी ने कहा कि दिव्य-भव्य राम मंदिर में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद ये पहली रामनवमी है, जिसमें प्रभु श्री राम के सूर्य तिलक का अलौकिक अवसर भी आया है. दुनियाभर के राम भक्तों से मेरा आग्रह है कि वे इस अद्भुत क्षण का साक्षी जरूर बनें.


Ram Navami Ayodhya Surya Tilak: रामनवमी पर भगवान सूर्य ने किया प्रभु श्री राम का अभिषेक, सूर्य तिलक का Video Viral



रामलला का सूर्याभिषेक
रामनवमी के असवर पर भगवान रामलला का सूर्याभिषेक किया गया. सूर्य की किरणों से रामलला का सूर्याभिषेक किया गया.


राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा, रामलला को छप्पन भोग लगाया गया. आज रामनवमी का मेला है. भक्त प्रार्थना कर रहे हैं और आज सब कुछ विशेष है. उन्होंने बताया कि सूर्य तिलक के साथ ही रामलला का जन्म हो गया. मंदिर में आरती की गई. सूर्य तिलक के बाद कुछ देर के लिए रामलला का पट बंद कर दिया गया.


इससे पहले जगद्गुरु राघवाचार्य ने 51 कलशों से भगवान रामलला का अभिषेक किया.बुधवार सुबह 3.30 बजे मंदिर के कपाट खुल गए, आम दिनों में यह 6.30 बजे खुलते हैं. श्रद्धालु रात 11.30 बजे तक, यानी 20 घंटे दर्शन कर सकेंगे.