Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद के सुर इन दिनों बदले नजर आ रहे हैं. वो हर सभा और इंटरव्यू में भगवान श्रीराम का नाम जपते हुए दिख रहे हैं. जिस पर समाजवादी पार्टी के नेता ऋषभ यादव ने इमरान मसूद की तारीफ की और  उनकी कविता शेयर करते हुए कहा- मेरा भारत महान.


गठबंधन में सहारनपुर लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में आई है. इस सीट से कांग्रेस के इमरान मसूद उम्मीदवार है. इमरान मसूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बोटी-बोटी वाले बयान के बाद सुर्खियों में आए थे, लेकिन इन दिनों वो काफी बदले दिख रहे हैं और भगवान राम का नाम बार-बार लेते दिख रहे हैं. 


सपा नेता ने की तारीफ
सपा नेता इमरान मसूद का एक इंटरव्यू शेयर किया जिसमें इमरान मसूद श्रीराम पर कविता कह रहे हैं. इमरान मसूद कहते हैं, 'राम नारा नहीं विश्वास है. ये भौतिकता की नहीं..मन की प्यास है, राम नहीं मिलेंगे मंदिर के फेरों में..राम मिले हैं शबरी के झूठे बेरों में..' इस कविता को शेयर करते हुए सपा नेता ने कहा, 'सहारनपुर से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी इमरान मसूद जी को सुनिए. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम पर बहुत सुंदर कविता कही है. मेरा भारत महान.'




इमरान मसूद को याद आए राम
इस इंटरव्यू में इमरान मसूद ने कहा, "राम तो राम ही है राम के बारे में क्या बात करनी..इमरान मसूद ने दावा किया कि उन्हें भारी संख्या में इस बार हिन्दुओं का भी वोट मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस देश की विविधता यही है और इसे एकता के सूत्र में पिरोने वाला हमारा ग्रंथ संविधान है." 


कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा, आज अगर संविधान को बदलने की चर्चा होने लगे तो फिर देश में रहना वाला हर आदमी ये सोचेगा कि अगर संविधान ने ही हमें ये आज़ादी दी है. अभिव्यक्ति का आज़ादी संविधान ने हमें दी.. बड़े और छोटे का फ़र्क़ संविधान ने मिटाया... एक समान अधिकार संविधान ने दिए और जो संविधान बदलने की बात हो रही है वो लोगों को समझ आएगा.


यूपी की सहारनपुर लोकसभा सीट पर मुस्लिम बहुत सीट मानी जाती है. 2019 के चुनाव में सपा-रालोद के समर्थन से यहां बहुजन समाज पार्टी को जीत मिली थी. लेकिन इस बार तीनों दल अलग-अलग हैं. रालोद बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल हो गई है तो वहीं बसपा अकेले चुनाव मैदान में है. इस सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है. 


Anees Khan Murder News: धनंजय सिंह के गनर अनीस खान की हत्या पर श्रीकला रेड्डी की प्रतिक्रिया, बोलीं- 'घटना को अंजाम देने वालों...'