Raja Bhaiya News: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के नेता और उत्तर प्रदेश स्थित प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात पर पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बहुत अच्छी बातचीत हुई. संयोगवश मुलाकात हुई. यूपी तक को दिए इंटरव्यू में राजा भैया ने कहा कि क्या बातचीत हुई यह बताना उचित नहीं है लेकिन अच्छी वार्ता हुई.


भारतीय जनता पार्टी से अलायंस के सवाल पर राजा भैया ने कहा कि अब तो नामांकन की तिथि निकल चुकी है. देखते हैं... सब लोगों का विचार क्या आता है. यूपी लोकसभा चुनाव में ठाकुरों की नाराजगी के सवाल पर राजा भैया ने कहा कि कुंडा विधानसभा में कुल चार लाख मतदाता हैं जिसमें सिर्फ 10 हजार ठाकुर हैं. हमें सभी वर्गों का बराबर सम्मान मिलता रहा है. यह हमारा सौभाग्य है.


यह पूछे जाने पर कि मामला सिर्फ कुंडा तक सीमित नहीं है, राजा भैया ने कहा कि नाराजगी थी...इससे इनकार नहीं किया जा सकता है लेकिन नाराजगी दूर हुई या नहीं इस पर तो भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता ही जानकारी दे पाएंगे.


अफजाल अंसारी की सियासी किस्मत का फैसला आज! एक ओर नामांकन की तैयारी, दूसरी ओर हाईकोर्ट में सुनवाई


राज्यसभा और विधानपरिषद के चुनाव में बीजेपी की मदद करने के सवाल पर राजा भैया ने कहा कि जब भी कोई संदेश आया, हमने बिना किसी नखरे, मांग और शर्त के उनको वोट किया. कौशांबी और प्रतापगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सवाल पर राजा भैया ने कहा कि मतदाता असमंजस की स्थिति में है. बहुत स्पष्ट नहीं है. बहुत मुखर नहीं हैं. ऐसी स्थिति में लोग हमसे पूछते हैं तो हमने कहा कि बिना लोगों से बात किए कोई निर्णय नहीं होगा.


जौनपुर से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला के चुनाव न लड़ने के सवाल पर राजा भैया ने कहा कि हमारी इसमें कोई भूमिका नहीं है. सही बता रहे हैं... हमारी इसमें कोई भूमिका नहीं है. हमारी इस विषय में उनसे कोई वार्ता नहीं हुई है. उनका अपना क्षेत्र और जनाधार है, हमारे चाहने न चाहने से क्या होगा. इसका बेहतर जवाब वही दे सकते हैं.


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से तल्खी के सवाल पर राजा भैया ने कहा कि कुछ था लेकिन अब तल्खी दूर हो गई है. अब स्थिति सामान्य है.