UP Lok Sabha Elections 2024: देश में तीन चरण का मतदान संपन्न हो चुका है और चौथे चरण का मतदान 13 मई को होना है. जिसको लेकर पूरी तैयारी जोरों से जारी है. पार्टी के नेता अपनी पूरी ताकत लगाकर जनता से संपर्क कर रहे हैं, रोड शो कर रहे हैं और साथ ही एक दूसरे पर जमकर हमला भी बोल रहे हैं. इसी क्रम में आज यानी रविवार (12 मई) को कैबिनेट मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर हमला किया.


यूपी के गोरखपुर के चौरीचौरा में भाजयुमो के युवा सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह ने कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा. कैबिनेट मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अपराधी आज सीएम योगी योगी आदित्यनाथ के कारण डर से छिपे हुए हैं. आप सोच रहे हैं कि खत्म हो गए, लेकिन अभी खत्म नहीं हुए है. बहुत आतंक है सपा वालों का. आज उनकी सरकार बन जाए, तो डीआईजी को सिपाही समझते हैं और जब सरकार नहीं रहती है, तो सिपाही को डीआईजी समझते हैं.


कांग्रेस-सपा पर जमकर हमला बोला 


कैबिनेट मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह ने कहा कि देश में 2014 के पहले बम फटते थे. तिरंगा झंडा कोई लहरा नहीं सकता था. भारत माता की जय कोई बोल नहीं सकता था. कभी श्रीनगर चौक पर बम फटते थे. कभी संकट मोचन काशी में बम फटते थे. कभी अयोध्या कभी ताज, कभी संसद, लेकिन जब 2014 में कमल के फूल पर आप लोगों ने वोट डाला और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने तो अब बम नहीं फटता है, बल्कि पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकवादियों को मारते हैं. उन्‍होंने दोनों युवराज के सरकार बनाने के दावे के सवाल पर कहा कि वे लोग ऐसे ही चिल्‍लाते रहते हैं. कांग्रेस बिल्‍कुल खत्‍म हो चुकी है. रायबरेली सीट पर संघर्ष कर रहे हैं. बाकी जगह पर कांग्रेस खत्‍म है.


स्‍वतंत्र देव सिंह ने कांग्रेस-सपा पर लगाए गंभीर आरोप


स्‍वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मित्रों अभी भी कुछ बदला नहीं है. आज बीजेपी और कमल कमजोर हो जाएगा और दिल्ली में राहुल गांधी और अखिलेश जैसे लोग आ जाएंगे, तो आज भी श्रीनगर में जो तिरंगा लहरा रहा है, आतंकवादी उसे उतार देंगे और सेना पर पत्थर बरसाने लगेंगे, इसलिए हम सभी को कमल खिलाना है. बीजेपी के कार्यकर्ता भारत के भविष्य हैं. युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं का गर्दन कट जाए. हाथ कट जाए या पैर कट जाए फिर भी बीजेपी का शीश नहीं झुक सकता है. उसका सर झुकता है, तो इस मातृभूमि के लिए ही झुकता है.


ये भी पढ़ें: 'संविधान नहीं...राहुल-अखिलेश के भविष्य को खतरा', केशव प्रसाद मौर्य का CM केजरीवाल पर भी तंज