मेरठ: एक तरफ पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतें दूसरी तरफ पेट्रोल पंप द्वारा घटतौली करते हुए ग्राहकों को कम तेल देना, यानी आम आदमी पर दोहरी मार. मेरठ के पेट्रोल पंपों पर घटतौली का गोरखधंधा अभी भी जारी है. शासन को मेरठ से पेट्रोल और डीजल में लगातार घाटोली की शिकायतें की जा रही थी जिसके चलते शासन के निर्देश पर मेरठ प्रशासन ने पेट्रोल पंपों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पेट्रोल पंप मालिकों में हड़कंप मचा रहा. करीब डेढ़ दर्जन पेट्रोल पंपों की जांच के बाद तीन पेट्रोल पंप पर घटतौली की शिकायतें सही पाई गई, जिनकी संदिग्ध मशीनों को सील कर दिया गया है. 


छापेमारी की कार्रवाई की गई
शासन के निर्देश पर मेरठ के पूर्ति विभाग समेत कई अन्य विभागों की टीमें तैयार की गईं. जिसके बाद शहर के अलग-अलग पेट्रोल पंपों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई. कुल 18 पेट्रोल पंपों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई. नियम के अनुसार पेट्रोल पंप की व्यवस्थाओं को जांचा गया, साथ ही पेट्रोल में मिलावट को जांचने के लिए कई पेट्रोल पंपों से नमूने भी लिए गए. 


मशीनों को किया गया सील
मेरठ से जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह की मानें तो दिल्ली रोड स्थित रमन पेट्रोल पंप, कार केयर सेंटर ओर रिठानी के एसआर पेट्रोल पंप पर घटतौली पाई गई. मौके पर टीम ने जब जांच की तो मशीन और पेट्रोल की माप में अंतर पाया गया. जिसको लेकर अब विभाग कार्रवाई के मोड़ में है. जांच टीम ने मौके पर ही तीनों पेट्रोल पंप की मशीनों को सील कर दिया. जिसके बाद अब उन पर भारी जुर्माना लगाने के लिए कागजी कार्रवाई का दौर जारी है. वहीं, जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह की मानें तो घटतौली में लिप्त पाए गए सभी पेट्रोल पंपों को नोटिस दिया जाएगा. जवाब ना देने पर लाइसेंस निलंबन की भी कार्रवाई की जा सकती है. 


पहले भी सामने आ चुके हैं मामले 
गौरतलब है कि, मेरठ में करीब 3 साल पहले भी पेट्रोल पंपों की मशीनों में चिप लगाकर घटतौली के मामले उजागर हुए थे. यही नहीं मेरठ में बड़े पैमाने पर नकली पेट्रोल मेडिकल बनाने के गोदाम पकड़े गए थे, साथ ही कई पेट्रोल पंपों पर भी छापेमारी की कार्रवाई करते हुए उन्हें सील किया गया था. जिसके बाद अब अब एक बार फिर से छापेमारी की कार्रवाई से पेट्रोल पंप स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है.


ये भी पढ़ें:


देवरिया में हुई अनोखी शादी, बैलगाड़ी में बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, बताई दिलचस्प वजह