देवरिया. शादियों में लोग पैसा पानी की तरह बहाते हैं. शादी के खास लम्हे को यादगार बनाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते. लग्जरी गाड़ियों से लेकर आलीशान टेंट में पैसा खर्च कर लोग अपना स्टेटस दिखाते हैं. वहीं, यूपी के देवरिया जिले में हुई एक शादी मिसाल है. यहां एक शख्स अपनी बारात को बैलगाड़ी में लेकर गया. 


दूल्हा छोटे लाल देवरिया के कुशारी गांव का रहने वाला है. कुशारी से करीब 35 किमी दूर पकरी बाजार में उसकी शादी तय हुई थी. 35 किमी लंबे रास्ते को तय करने के लिए उसने आलीशान गाड़ियों की जगह बैलगाड़ी को चुना. छोटे लाल अपनी बारात को बैलगाड़ी में ही लेकर गया. खुद भी वो बैलगाड़ी में ही सवार था. बारात जहां से भी गुजर रही थी लोग बस देखते ही जा रहे थे. वहीं, इस अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.






छोटे लाल अपनी बारात को बैलगाड़ी में ले जाने की वजह भी बताते हैं. वो कहते हैं. "मैं लोगों को दिखाना चाहता था कि कैसे हमारे पूर्वज बारात निकाल कर शादियां करते थे."


ये भी पढ़े:


नोएडा अथॉरिटी की बड़ी लापरवाही, मिल्खा सिंह की जगह लगा दी अभिनेता फरहान अख्तर की फोटो


प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र, कहा- किसानों के गेहूं की खरीद की गारंटी दी जाए