UP Lok Sabha Chunav 2024: महोबा में पांचवें चरण में होने वाले मतदान को लेकर चुनावी सभाओं का दौर शुरू हो गया है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) रविवार को महोबा के चरखारी कस्बे में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के समर्थन में व्यापारी सम्मेलन एवं जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला है. केशव प्रसाद मौर्य ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भ्रष्टाचारी बताया और कहा कि दो जून को वो फिर तिहाड़ जेल में होंगें. उन्होंने इंडी गठबंधन के साथ देश विरोधी ताकतों के काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार बनने से न संविधान को खतरा है और न ही लोकतंत्र को, बल्कि राहुल और अखिलेश के भविष्य खतरे में है.


उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुंदेलखंड का कश्मीर कहे जाने वाली चरखारी में व्यापारी सम्मेलन एवं जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे. चरखारी कस्बे के मेला मैदान में जनसभा में पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने गदा और भगवान राम की मूर्ति देकर श्रीराम के जयकारों से उनका स्वागत किया है. इस मौके पर जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे.


सपा- कांग्रेस पर बोला जोरदार हमला
उन्होंने मंच से इंडी गठबंधन पर जमकर प्रहार किया है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इंडी गठबंधन के साथ देशद्रोही ताकत काम करती है जबकि मोदी के साथ देश खड़ा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में न संविधान को खतरा है न लोकतंत्र को बल्कि अखिलेश और राहुल की राजनीति और भविष्य को खतरा है. इसलिए लोगों को विरोधी भ्रमित कर रहे हैं. रामलला के निमंत्रण को ठुकराने वालों को जनता ठुकरा देगी. 


वहीं अखिलेश यादव पर प्रहार करते हुए कहा कि माफिया की कब्र पर फातिहा पढ़ने वाले अखिलेश यादव कल्याण सिंह की मौत पर उन्हें आखिरी विदाई देने तक नहीं पहुंचे थे. इन्हें माफियों से प्यार है राम भक्तों से प्यार नहीं है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को भारी मतों से जिताने की अपील की है. पत्रकारों से वार्ता की और कहा कि बुंदेलखंड सहित प्रदेश की 80 की 80 सीट जीतने का दावा किया और कहा कि इस बार फिर प्रचंड बहुमत से मोदी सरकार बनने जा रही है. 


कन्नौज से अखिलेश यादव रायबरेली से राहुल गांधी चुनाव हार रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल दो जून को तिहाड़ जेल जाने की तैयारी करें भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है और करेगी. उन्होंने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि देश में संविधान लोकतंत्र को कोई खतरा नहीं है बल्कि खतरा अखिलेश और राहुल गांधी की राजनीति को है.


ये भी पढ़ें: Haridwar News: हरिद्वार में पीएम मोदी की जीत के लिए दुआ, साबिर साहब की दरगाह पर चढ़ाई चादर