Varanasi Rahul Gandhi and Akhilesh Yadav Rally: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण को लेकर राजनीतिक पार्टियां ताबड़तोड़ रैलियां कर रही हैं. इसी क्रम में वाराणसी में 28 मई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की संयुक्त जनसभा है. काशी में राहुल-अखिलेश 28 मई को इंडिया गठबंधन के वाराणसी लोकसभा सीट के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन वोट की अपील करने के लिए जनसभा में आएंगे.


राहुल गांधी और अखिलेश यादव का संयुक्त जनसभा मोहन सराय में शाम 4:00 बजे होगी. कांग्रेस की तरफ से इसे परिवर्तन रैली का नाम दिया गया है. लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान अखिलेश-राहुल एक साथ कई मौकों पर साथ नजर आए हैं. यूपी में सपा गठबंधन के ऐलान के बाद अखिलेश-राहुल पहली बार ताजनगरी आगरा में नजर आए थे. इसके बाद वह कन्नौज, कानपुर की रैली में एक साथ नजर आए थे.


सपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता तैयारी में जुटे


हाल ही में प्रयागराज के फूलपुर में राहुल गांधी और अखिलेश की जनसभा में काफी भीड़ आई थी और इस दौरान भगदड़ मच गई थी. वहीं अब काशी में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जनसभा को लेकर सपा-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है. सपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता इस रैली को विशाल बनाने के लिए पूरी तरह से जुट चुके हैं.


यूपी की सबसे हॉट सीट है वाराणसी


बता दें कि वाराणसी यूपी की सबसे हॉट सीट है, क्योंकि इस सीट पर पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी मैदान में हैं. वहीं कांग्रेस ने इस सीट से यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके साथ ही बसपा ने इस सीट से अतहर जमाल लारी को टिकट दिया है. पीएम मोदी इस सीट से बीजेपी के तीसरी बार उम्मीदवार हैं. वाराणसी लोकसभा सीट पर सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी.


अंतिम चरण की वोटिंग से पहले अखिलेश को झटका? पूर्वांचल का ये दिग्गज नेता थामेगा बीजेपी का दामन