UP Lok Sabha Elections 2024: देश में छह चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. कल यानी 25 मई को यूपी की 14 सीटों पर छठे चरण का मतदान पूरा हुआ. अब सातवें और अंतिम चरण के चुनाव को लेकर पार्टियों जोर लगा रही हैं. तो वहीं पार्टियों के दिग्गज नेता भी अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. सातवें चरण में अपनी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए नेता लगातार जनसभा कर रहे हैं और जनता को साधने की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में सपा चीफ अखिलेश यादव आज बलिया में जनसभा करने पहुंचे थे, जहां उनकी सुरक्षा में भारी चूक देखने को मिली.  


यूपी के बलिया में सपा चीफ अखिलेश यादव की जसनसभा में एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़ कर अखिलेश यादव से मिलने के लिए मंच पर चढ़ने का फुर्ती से किया प्रयाश, लेकिन एनएसजी कमांडोज ने उतनी ही फुर्ती के साथ युवक को दबोच कर यूपी पुलिस को हवाले कर दिया. जिसके बाद युवक को फिर से भीड़ के अंदर भेज दिया गया. 


अखिलेश यादव की सुरक्षा में चूक


अखिलेश यादव हनुमानगंज ब्लॉक के फेफना थाना क्षेत्र के ग्राम कटरिया में सपा (इंडि गठबंधन) के प्रत्याशी सनातन पांडेय के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे, जहां उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिला. दरअसल सपा चीफ अखिलेश यादव मंच पर बैठे थे, तभी एक उनका एक समर्थक सुरक्षा घेरा को तोड़कर अखिलेश यादव से मिलने के लिए मंच पर चढ़ने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सका. वह मंच पर चढ़ता इससे पहले ही एनएसजी कमांडोज ने युवक को पकड़ लिया और यूपी पुलिस को सौंप दिया. 


सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच पर चढ़ने का किया प्रयास


सपा चीफ अखिलेश यादव आज बलिया पहुंचे थे. यहां वह सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय के समर्थन में जनता को संबोधित करने के लिए मंच पर पहुंचे थे और अभी मंच पर बैठे ही थे कि एक युवक उनसे मिलने के लिए भीड़ से कूदकर मंच पर चढ़ने का प्रयास किया, लेकिन एनएसजी कमांडोज ने उसको ऐसा करने से रोक लिया. बता दें कि बलिया सीट पर सातवें चरण में वोटिंग होनी है. एक जून को वोटिंग होगी, जिसको लेकर अखिलेश यादव जन संपर्क करने यहां पहुंचे थे. 


ये भी पढ़ें: '4 जून की तारीख मित्र मंडली को बदलेगी', क्रांति धरा बलिया में अखिलेश यादव का ऐलान