रायबरेली: शहर में ट्रकों की तेज़ रफ्तार का कहर लगातार जारी है. ताजा मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के गोल चौराहे के पास ओवरब्रिज का है. यहां मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गई.


ट्रक से हुई इस घटना में नसीराबाद थाना क्षेत्र के मोनू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा साथी राघवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. आपको बता दें कि मोनू और राघवेंद्र दोनों मोटरसाइकिल से रतापुर चौराहे की तरफ जा रहे थे. अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से मोनू की मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें पीछे बैठे मोनू ट्रक के नीचे आ गया. मोनू को कुचलता हुआ ट्रक तेज रफ्तार में ही आगे बढ़ गया. लोग वहां पहुंचते और उसके बारे में कुछ जानकारी पुलिस को दे पाते तब तक ट्रक मौके से फरार हो चुका था.


आपको बता दें कि शहर के चौराहों पर ट्रकों की तेज़ रफ्तार का शिकार होने का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले बीते सप्ताह दो पुलिसकर्मियों की भी मौत ट्रक की टक्कर से ही हुई थी. कई हादसों के बाद भी रफ्तार पर अब तक लगाम नहीं लगाई जा सकी है.


हादसे में मोनू का साथी राघवेंद्र को गंभीर चोट आई है. इस घटना से वहां मौजूद लोगों में ट्रक चालकों के खिलाफ आक्रोश दिखाई पड़ा. दरअसल ये घटना ओवरटेक के चक्कर में हुई. एक ट्रक दूसरे से आगे जाने की कोशिश में था तभी उसमे मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. ट्रक की रफ्तार तेज़ थी, इसलिए वहां मौजूद लोग उसका नंबर तक नोट नहीं कर सके.