QS Asia University Rankings 2024: क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 की घोषणा कर दी गई है. जिसमें उत्तर प्रदेश के तीन यूनिवर्सिटी ने स्थान हासिल कर मान बढ़ाया है. दक्षिण एशिया के आठ देशों में यूनिवर्सिटी में गुणवत्तापरक शिक्षा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर शोध करने सहित विभिन्न मानकों की कसौटी पर इन्हें चुना गया है. इस रैंकिंग में मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (Chaudhary Charan Singh University) ने 219वीं रैंक, लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow University) ने 238वीं और गोरखपुर की दीन दयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी (Deen Dayal Upadhyay University) ने 258वीं रैंक हासिल की है. दक्षिण एशिया की कुल 280 यूनिवर्सिटी ही इस सूची में अपनी जगह बना सकी हैं.


क्या है क्यूएस रैंकिंग
क्यूएस एक प्रतिष्ठित ब्रिटिश कंपनी है और यह विश्व भर की यूनिवर्सिटी की रैंकिंग करती है. ये अब विश्व को विभिन्न रीजन में बांटकर भी रैंकिंग कर रही है. वर्ष 1990 में ब्रिटेन में नुंजियों क्वाक्वेरेली ने इसकी स्थापना की थी. फिलहाल दक्षिण एशिया के आठ देशों जिसमें भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, मालद्वीप नेपाल, भूटान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश शामिल हैं. क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग दुनिया की सबसे प्रभावशाली यूनिवर्सिटी रैंकिंग में से एक बन गई है. समूह छात्रों के लिए हर साल शीर्ष विश्वविद्यालय रैंकिंग का एक सेट प्रकाशित करता है.


राज्यपाल ने अच्छे प्रदर्शन के लिए दी बधाई
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर यूपी की यूनिवर्सिटी ने क्यूएस रैंकिंग के लिए आवेदन किया और इसमें रैंक हासिल की है. उन्होंने इस उपलब्धि पर तीनों यूनिवर्सिटी के कुलपतियों को बधाई दी है.


उन्होंने कहा कि यह अकादमिक उपलब्धियों, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित रिसर्च पेपर ही नहीं बल्कि प्रशासनिक दक्षता और यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों ने किन-किन क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त की है, इन सभी का मूल्यांकन करती है. उच्च शिक्षण संस्थानों को विभिन्न देश के साथ-साथ विश्व स्तर पर अपनी धाक जमाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.


ये भी पढे़ं: UP News: प्रयागराज की बहुमंजिला इमारत में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम