Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में रामगंगा निचली नहर की पटरी पर एक महिला की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया. जिसकी जानकारी होते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल पहुंच गया. फिलहाल महिला का सिर और दोनों हाथ कटी लाश देख हर कोई दंग रह गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. देर रात तक चली जांच के बाद पुलिस महिला के शव की शिनाख्त कर पाई.


पुलिस के अनुसार महिला की हत्या प्रापर्टी विवाद में की गई है, पुलिस ने देर शाम तक चली खोजबीन के दौरान लाश के मिलने वाली जगह से काफी दूर एक गांव में कुंए से महिला के दोनों हाथ बरामद किए हैं. पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के बाद बताया कि महिला कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के हाथीगांव की रहने वाली थी. महिला के पति दयाराम कुशवाहा की 10 साल पहले मौत हो गई थी. जिसके बाद वह परिवार से अलग रह रही थी.


प्रापर्टी विवाद में महिला की हत्या


पुलिस ने बताया कि हाल ही में महिला के ससुर की मौत हो गई. जिस दौरान उनके ससुर के अन्य तीन बेटों ने जमीन का बेनामा करा लिया था. जिस पर महिला ने आपत्ति दाखिल की थी. फिलहाल महिला के तीनों देवर फरार बताए जा रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने महिला के शव के पास मिले बैगन के आधार पर शव की शिनाख्त की है. दरअसल शव के पास दो बोरे बैगन मिले थे, जिसके आकार के अनुसार उसकी पैदावार की जगह का पता लगाया गया.


सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस


दरअसल पुलिस ने बैगन की पैदावार की जगह का पता लगाया जो कि कानपुर के महाराजपुर की गंगा कटरी इलाके की पाई गई. जिसके बाद महिला के शव की शिनाख्त हो सकी. फिलहाल अब पुलिस मामले की जांच तेजी से कर रही है. पुलिस कयास लगा रही है कि पहले महिला की गला दबाकर हत्या की गई, जिसके बाद उसके शव को लाकर यहां फेंका गया. फिलहाल घटना स्थल तक आने के कुल चार रास्ते बताए जा रहे हैं. वहीं रास्ते में पड़ने वाले सीसीटीवी की फुटेज की जांच हो रही है.


यह भी पढ़ेंः 
UP Air Pollution: नोएडा-गाजियाबाद में बारिश के बाद राहत की सांस, AQI आया 150 से नीचे, अब बढ़ेगी सर्दी