Pushkar Singh Dhami Swearing-in: उत्तराखंड में आज पुष्कर सिंह धामी दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह देहरादून के परेड ग्राउंड में होगा. पीएम नरेंद्र मोदी यहां मौजूद रहेंगे. उत्तराखंड में ऐतिहासिक जीत के बाद धामी के भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां हैं.


कौन-कौन रहेंगे मौजूद?
देहरादून के परेड ग्राउंड में पुष्कर सिंह धामी दोपहर ढाई बजे सीएम पद की शपथ लेंगे. राज्य में बीजेपी की सरकार रिपीट हो रही है. लिहाजा इस रिकॉर्ड तोड़ जीत को भव्य बनाने के लिए परेड ग्राउंड तैयार है. इस शपथग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के अलावा योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब शामिल होंगे. इसके साथ ही साधु संत और शहर के प्रबुद्ध जन, आम जनता समेत बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.


विधायकों, मंत्रियों और वीआईपी के बैठने के लिए 3 अलग-अलग मंच बनाए गए हैं। हैलीपेड बनाए गए हैं। सुरक्षा के नजरिए से 1 हजार पुलिसकर्मियों की परेड ग्राउंड में तैनाती रहेगी। यहां 25 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है। एबीपी न्यूज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के आधार पर हम आपको उन चेहरे को बारे में भी बता रहे हैं जो धामी-2.0 का हिस्सा हो सकते हैं.


धामी की नई संभावित कैबिनेट? 
पुराने चेहरे
- गणेश जोशी
- धन सिंह रावत
- सतपाल महाराज 
- रेखा आर्य
- अरविंद पांडे
- प्रेम चंद्र अग्रवाल
- मदन कौशिक


बिशन सिंह चुफाल और बंसीधर भगत में से एक विधानसभा अध्यक्ष बन सकते हैं.


नए युवा संभावित चेहरे


- ऋतु खंडूरी
- सौरभ बहुगुणा
- शिव अरोड़ा
- विनोद चमोली
- मोहन सिंह बिष्ट


बता दें कि मोहन सिंह बिष्ट ने लालकुंआ सीट पर पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत को मात दी है. वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी पुष्कर सिंह धामी को शुभकामनाएं दी है. मालूम हो कि उत्तराखंड में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. पहली बार लगातार दो बार सत्ता में वापसी कर बीजेपी ने पहाड़ के राजनीतिक इतिहास को ही बदल दिया है.


यह भी पढ़ें-


UP MLC Election 2022: पूर्वांचल में BJP ने इन उम्मीदवारों को दिया एमएलसी का टिकट, बाहुबलियों से नजदीकी के लग रहे आरोप