Lok Sabha Election 2024: उत्तरप्रदेश की अमेठी और रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से राहुल और प्रिंयका गांधी का नाम रेस में आगे चल रहा था. लेकिन केएल शर्मा और राहुल गांधी की उम्मीदवारी के बाद गांधी परिवार अमेठी पहुंचा. इस दौरान प्रियंका गांधी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 1999 से हम दोनों ने साथ में चुनाव का संचालन किया है. अमेठी के हर लोग, हर गली को जानते है. सब अच्छा रहेगा.


इसके अलावा सोशल मीडिया साइट एक्स पर प्रियंका ने लिखा- किशोरी लाल शर्मा जी से हमारे परिवार का वर्षों का नाता है. अमेठी, रायबरेली के लोगों की सेवा में वे हमेशा मन-प्राण से लगे रहे. उनका जनसेवा का जज्बा अपने आप में एक मिसाल है.आज खुशी की बात है कि श्री किशोरी लाल जी को कांग्रेस पार्टी ने अमेठी से उम्मीदवार बनाया है. किशोरी लाल जी की निष्ठा और कर्तव्य के प्रति उनका समर्पण अवश्य ही उन्हें इस चुनाव ने सफलता दिलाएगा.



कौन हैं केएल शर्मा 
अमेठी सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा मूल रूप से लुधियाना, पंजाब के रहने वाले है. के एल शर्मा की पहचान सोनिया गांधी के करीबी नेता के रूप में रही है. के एल शर्मा लंबे समय से रायबरेली में सोनिया गांधी के सांसद प्रतिनिधि के रूप में काम करते आए हैं. करीब चार दशक से अमेठी, रायबरेली में संगठन का काम कर रहे के एल शर्मा को इन दो जिलों की एक–एक गली मालूम है और हर कांग्रेसी इन्हें जनता है. राजीव गांधी के जमाने में इन्हें सरकार के काम का प्रचार प्रसार करने यूपी भेजा गया था. तभी से वो यहां कांग्रेस के लिए काम करते आ रहे है. 


पार्टी ने तोड़ी अपनी परंपरा
अमेठी लोकसभा सीट से साल 1998 में सोनिया गांधी ने यहां से चुनाव लड़ा और साल 2004 में राहुल गांधी ने यहीं से अपनी राजनीतिक पारी का आगाज किया. राहुल को पहले ही चुनाव में जीत हासिल हुई थी. साल 2019 तक राहुल यहां से  सांसद थे. लेकिन उस साल हुए चुनावों में स्मृति ईरानी ने 55,000 वोटों से हरा दिया था. देखना दिलचस्‍प होगा कि आखिर पार्टी केएल शर्मा को टिकट देकर इस बार अपनी सीट बचाने में कामयाब हो पाती है या नहीं.  केएल शर्मा का पूरा नाम किशोरी लाल शर्मा है और वह गांधी परिवार के बेहद खास हैं.


ये भी पढ़ें: अमेठी में केएल शर्मा की जीत पक्की करने के लिए कांग्रेस ने बनाई खास रणनीति