Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी ने रायबरेली लोकसभा सीट से दिनेश प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है, जिसके बाद इस सीट पर लड़ाई तेज हो गई है. BJP से उम्मीदवारी घोषित होने के बाद दिनेश सिंह ने अपनी जीत का दावा किया. इस दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी को लेकर भी विवादित टिप्पणी की और उन्हें देश की सबसे संस्कारहीन महिला बताया. 


दिनेश प्रताप सिंह ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि रायबरेली में BJP के लिए कोई चुनौती नहीं है. देश की जनता जानती है कि पीएम मोदी के हाथ में देश सुरक्षित हैं. गांव और गली तक पीएम मोदी की सेवाएं पहुंची हैं. उन्होंने कहा कि जितने वोट से सोनिया गांधी अथवा राहुल गांधी की अम्मा ने हमें हराया है उससे अधिक वोटों के अंतर से इस बार हम राहुल गांधी को हराकर भेजेंगे. 


प्रियंका गांधी को लेकर दिया विवादित बयान
रायबरेली से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने के सवाल पर दिनेश सिंह ने कहा कि "प्रियंका गांधी को तो रायबरेली की जनता तलाश रही है. क्योंकि वो सोनिया गांधी की गारंटर बनकर आईं थीं और सोनिया गांधी ने चुनाव जीतने के बाद उन्हें चार्ज दे दिया गया कि आप रायबरेली की सेवा करोगी लेकिन उन्होंने भी अपना किशोरी लाल शर्मा को दे दिया. जिसके बाद जनता तीनों को तलाशती रही. 



दिनेश प्रताप सिंह ने कहा, "प्रियंका गांधी तो इस देश की सबसे संस्कारहीन नागरिक हैं, मुझे दुख है कि यशस्वी प्रधानमंत्री ने जब उन्हें कहा कि वो तो हमारी बिटिया है तो प्रियंका गांधी ने पलटकर कहा कि मैं मोदी की बिटिया नहीं हूं मैं तो राजीव गांधी की बेटी हूं. पीएम मोदी ने जब कहा कि आप बिटिया हो..उस समय वो जानते थे कि ये राजीव गांधी की बेटी है लेकिन भारतीय संस्कृति और संस्कार कहते हैं कि हर बेटी में बिटिया का स्वरूप दिखता है.


जानें क्या कहा
BJP प्रत्याशी ने कहा, जो भारतीय संस्कार और संस्कृति को नहीं जानता है उसका नाम प्रियंका गांधी है. रायबरेली की जनता इस संस्कारहीन प्रियंका गांधी को खड़े नहीं होने देंगी. वोट देने की बात तो अलग है. वो अकेली ऐसी है जिसे कोई बिटिया कहे और उन्हें खुद को बेटी कहे जाने पर आपत्ति हो. वो 52-53 साल की हो गईं लेकिन, आजतक भारत के संस्कारों को नहीं समझ पाई हैं.
 
उन्होंने कहा, मैं किसी कोने से इन्हें गांधी नहीं मानता है. ये नकली गांधी हैं. असली गांधी को देश महात्मा गांधी कहता है, उन्हें राष्ट्रपिता कहता है. इन नकली गांधी को जो अपने दादा को दादा कहने से इनकार कर दे वो गांधी नहीं हो सकता, वो भारतीय नहीं हो सकता है.


UP Politics: यूपी की लड़ाई, कट्टे, तोप, मिसाइल पर आई, अमित शाह और अखिलेश यादव में हुई तीखी जंग