Uttarakhand News: दिसंबर की शुरुआत के साथ ही उत्तराखंड में ठंड ने भी दस्तक दे दी है. जिसके चलते एक बार फिर से आम आदमी की थाली से टमाटर और प्याज गायब होने लगा है. इन दोनों सब्जियों पर लगातार थोक मार्केट में रेट बढ़ते जा रहे हैं. जिससे आम आदमी के लिए इनको खरीद पाना मुश्किल होता जा रहा है. वर्तमान में टमाटर ₹70 किलो तक बिक रहा है. मंडी में इसकी एक कैरट की कीमत लगभग 1000 से 1100 हो गई है.


प्याज के दामों में भी हुई बढ़ोत्तरी


वहीं अगर प्याज की बात की जाए तो पिछले डेढ़ महीने से प्याज ₹50 किलो से ऊपर की बिक रहा है. वर्तमान में इसकी कीमत लगभग ₹80 किलो तक पहुंच चुकी है. इसी तरह टमाटर के दाम भी इन दिनों ₹70 किलो तक पहुंच गए हैं. इस साल टमाटर पहले भी आम लोगों की जेब ढीली कर चुका है. बरसात के दौरान इसकी कीमत देशभर में ₹200 किलो तक पहुंच गई थी. कुछ समय राहत के बाद अचानक इसके दाम बढ़ने लगे है. वहीं बीते एक महीने से उत्तराखंड और देहरादून के आसपास इसकी कीमत लगभग 25 फीसदी तक बढ़ चुकी है.


शादियों के सीजन बढ़ी मांग


वर्तमान थोक मार्केट के साथ-साथ आम बाजार में टमाटर की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं इस दौरान शादियों का सीजन है तो शादियों में टमाटर और प्याज की मांग भारी मात्रा में होती है. इस कारण भी इनके रेट लगातार बड़ रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि नासिक और अलवर से आने वाली प्याज और टमाटर की खेप जल्द ही उत्तराखंड पहुंच जाएगी. इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि टमाटर और प्याज की कीमतों में कुछ राहत मिल सकती है.


यह भी पढ़ेंः 
Madarsa Board News: यूपी मदरसा बोर्ड के चेयरमैन ने योगी सरकार से की जांच सस्पेंड करने की मांग, बताई ये वजह