Prayagraj News: अयोध्या में भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह और माघ मेले के मद्देनजर तैयारी जोरशोर से चल रही हैं. इसी क्रम प्रयागराज पुलिस सुरक्षा को मुस्तैद है. प्रयागराज पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन अभियान में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस टीम ने अवैध असलहा बनाने वाले तीन अभियुक्तों और एक खरीददार को मौके से गिरफ्तार किया है. 


इस संबंध में डीसीपी यमुनानगर अभिनव त्यागी और एसीपी करछना संजय सिंह ने अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा करते हुए बताया कि "गिरफ्तार अभियुक्त बिहार के मुंगेर और मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से कंट्री मेड पिस्टल लाकर बेचते थे, जबकि अवैध देशी तमंचों का यहीं पर निर्माण हो रहा था." पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से तीन अवैध स्वचालित पिस्टल, दस अवैध तमंचा, अवैध निर्मित शस्त्र व असलहे बनाने का उपकरण बरामद किया गया है.


आरोपी एमपी-बिहार से लाते थे अवैध असलहा
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया है कि "वह बिहार और मध्य प्रदेश से 10 से 15 हजार में पिस्टल खरीद कर लाते थे, इसे वह 20 से 30 हजार में अन्य लोगों बेचते थे." पुलिस की पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि कुछ युवा रील्स बनाने के लिए भी अवैध असलहा खरीदते थे. पुलिस ने अभियुक्त नागेश पांडेय, जिलानी मंसूरी, नसीम उर्फ सुल्तान बाबा और ब्रह्मदीन विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है.


अवैध असलहा फैक्ट्री का ये जिलानी मंसूरी सरगना
आरोपियों के बारे में जानकरी देते हुए डीसीपी यमुनानगर अभिनव त्यागी के मुताबिक, पूछताछ के बाद अभियुक्तों द्वारा बेचे गए पिस्टल और तमंचों की बरामदगी को लेकर भी ऑपरेशन चलाया जाएगा. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों में से जिलानी मंसूरी असलहा फैक्ट्री का सरगना है. सभी अभियुक्तों की उम्र 30 वर्ष से 50 वर्ष के बीच है.


ये भी पढ़ें:


UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य ने समझाया PDA का मतलब, कहा-अखिलेश यादव की 'पर्सनल डेवलपमेंट अथॉरिटी'