UP Politics: उन्नाव पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर हमला बोला. उन्होंने अखिलेश यादव के पीडीए का मतलब समझाया. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पीडीए से दलित, पिछड़ों का उत्थान नहीं बल्कि पर्सनल, डेवलपमेन्ट, अथॉरिटी है. पीडीए अखिलेश यादव का पर्सनल, डेवलपमेन्ट, अथॉरिटी है. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर भी पलटवार किया. बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने मुलायम सरकार में कारसेवकों पर पुलिस फायरिंग को जायज ठहराया था. केशव प्रसाद मौर्य ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर पलटवार करते हुए कहा कि कारसेवकों पर गोली चलवानेवाले सत्ता से बाहर हो गए हैं.


उन्नाव सांसद साक्षी महाराज को जन्मदिन की बधाई


मीडिया से बातचीत में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सत्ता अब कभी मिलनेवाली नहीं है. यादव परिवार के मुखिया ने रामभक्तों पर पुलिस की गोलियां चलवाई थी. उन्होंने कहा कि भगवान अखिलेश यादव को सद्बुद्धि दे. अखिलेश यादव ने कारसेवकों पर गोलियां चलवाने के प्रायश्चित करने का मौका गंवा दिया. केशव प्रसाद मौर्य सांसद साक्षी महाराज के जन्मदिवस समारोह में शामिल होने उन्नाव पहुंचे थे. उन्होंने साक्षी महाराज को फूलों का गुलदस्ता देकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.


केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर बोला हमला


सदर विधायक पंकज गुप्ता और सांसद साक्षी महाराज ने केशव प्रसाद मौर्य को भी उपहार दिया. दोनों नेताओं ने उपमुख्यमंत्री को राम मंदिर स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया. सांसद साक्षी महाराज के जन्म दिवस पर दिव्यांगों को ट्राई साइकिल दिया गया. बुजुर्गों को सर्दी से बचने के लिए कंबल का वितरण किया गया. उपमुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह, राज्यमंत्री संदीप सिंह भी मंच पर मौजूद रहे. उन्नाव आगमन पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. 


Ram Mandir News: अयोध्या में 19 जनवरी को जलेगा दुनिया का सबसे बड़ा दीप, जगतगुरु परमहंस आचार्य ने बताई विशेषता