Nitin Gadkari In Praygraj: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राम जन्मभूमि अयोध्या से भगवान श्री राम के वनवास स्थल चित्रकूट को जोड़ने वाले राम वन गमन मार्ग का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यूपी में अमेरिका से अच्छी सड़कें बना दूंगा. वहीं इस दौरान उन्होंने प्रयागराज को करोड़ों की कई अन्य परियोजनाओं की भी सौगात दी.


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भगवान राम के सेवक के रूप में यह कार्य करने आया हूं. उन्होंने कहा कि 5 हजार करोड़ की लागत से 251 किलोमीटर लंबा राम वन गमन मार्ग बनेगा. इसके पहले फेज में 75 किलोमीटर के हिस्से का शिलान्यास हुआ है, जो कि 2118 करोड़ की लागत से बनेगा. जल्द ही राम वन गमन मार्ग बन जाने से ढाई से 3 घंटे में अयोध्या से चित्रकूट की दूरी तय हो सकेगी. इस मौके पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री ने कहा कि अयोध्या से रामेश्वरम तक भी सड़क बनेगी.


कांग्रेस और पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू पर साधा निशाना


नितिन गडकरी ने इस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि फूलपुर संसदीय सीट से पूर्व प्रधानमंत्री चुनाव जीते थे लेकिन यहां का विकास नहीं हो सका. यहां पर बदहाली थी, वहीं जब से यहां पर केशव प्रसाद मौर्य जीते हैं तब से विकास दिखने लगा है. गांवों की सड़कें पक्की बन गई हैं. नितिन गडकरी ने इस मौके पर प्रयागराज की जनता से अपील की कि 2022 में यूपी में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है और एक बार फिर से अगर आप डबल इंजन की सरकार बना देंगे तो यूपी में सड़कों और पुलों के विकास के लिए 5000 करोड़ रुपए की विकास की योजनाएं आप को समर्पित करुंगा. नितिन गडकरी ने कहा है कि यह विकास योजनाएं तो अभी ट्रेलर हैं, फिल्म अभी बाकी है.


गंगा की सफाई को लेकर बोले गडकरी


गंगा नदी को लेकर नितिन गडकरी ने कहा कि गंगा अविरल और निर्मल हुई हैं. जब 2019 के कुंभ में साधु संत आए तो उन्होंने न केवल गंगाजल से स्नान किया बल्कि उन्होंने इसका आचमन और पान भी किया. नितिन गडकरी ने कहा कि युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए इसके लिए गन्ने से ईथनाल से बनना चाहिए और अब गाड़ियां ईथनाल से चलेंगी. इसके साथ ही ग्रीन हाइड्रोजन से भी गाड़ियां और ट्रेनें चलेंगी. इस प्रोजेक्ट को प्रयागराज में लगाने में भी मदद करने का आश्वासन दिया.


यह भी पढ़ें-


Barabanki News: कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद बच्चों में खुशी और उत्साह, बोले- अब हम भी सुरक्षित हो गए


UP Corona: कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई इन जिलों की चिंता, देखें किन-किन चीजों पर लगाई गई पाबंदियां